Maheshwari Samaj : माहेश्वरी समाज कार्यकारिणी का गठन, डॉ श्रीकांत जाजू बने स्वास्थ्य प्रकोष्ठ प्रभारी

Maheshwari Samaj :

Maheshwari Samaj : माहेश्वरी समाज कार्यकारिणी का गठन

Maheshwari Samaj : माहेश्वरी समाज कार्यकारिणी का गठन धमतरी। मंगलवार को कांकेर सभा के आतिथ्य में कांकेर रामदेव बाबा मंदिर में जिला कार्यकारिणी का गठन श्रीकिशन सारड़ा अध्यक्ष धमतरी जिला द्वारा किया गया। उक्त आयोजन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से अशोक राठी, प्रदेश सभा से प्रदेश मंत्री नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष रमेश कुमार केला, कांकेर सभा अध्यक्ष नारायण राठी, सचिव निर्मल गांधी व सभा के अनेक सदस्य उपस्थित थे। निर्मल जी गांधी ने सभी का स्वागत किया। ततपश्चात किशन सारड़ा ने अपनी टीम का गठन किया।

Maheshwari Samaj :  2023-25 के लिये सरंक्षक अशोक राठी, मोहनलाल गांधी,रामकिशोर केला, कस्तूरचंद राठी,जिला सचिव आनंद द्वारकानी,संगठन मंत्री विजय राठी,अर्थमंत्री अनिल गांधी,उपाध्यक्ष भागवतलाल गांधी (वरिष्ठ), द्वारकादास चांडक,हरीश जी चांडक, सँयुक्त मंत्री विनोद गांधी, अरुण केला, गोपाल जी राठी सहमंत्री संतोष राठी कार्यक्रम संयोजक हरीश गांधी, मूलचंद लड्ढ़ा,चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ श्रीकांत जाजू,प्रचार प्रसार धर्मेंद्र जी फाफट, आनंद सारडा,आदित्य विक्रम बिड़ला लोन गोपाल चांडक,प्रदेश कार्यकारणी शंकरलाल राठी, रमेश राठी,महेश दम्मानी, कचरू भट्टर,ताराचंद चांडक, ललित चांडक, गोविंद सददानी,मनोनीत सदस्य अमोल सारडा, अमोल मुंदड़ा। गठन के पश्चात वर्ष 23-25 की कार्ययोजना बनाने के लिये सभी से चर्चा की गयी जिसमें श्री शिवपुराण का आयोजन,टॉक शो,उद्योग एवं व्यापार मेला का आयोजन,मेडिकल केम्प,दीपावली एवं होलिमिलन का आयोजन प्रतिवर्ष, धार्मिक यात्रा का आयोजन करने पर सहमति बनी।

जिला अध्यक्ष द्वारा सभी से निवेदन किया गया की सभी को टीमवर्क बनाकर समाज के उत्थान के लिये कार्य करना है। सभी बैठकों में उपस्थिति अनिवार्य है।

प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री नंदकिशोर राठी प्रदेश के नवनियुक्त उपाध्यक्ष रमेश केला का जिला की पूरी टीम की ओर से सम्मान किया गया।

धमतरी जिले के सभी 11 सभाओं से अध्यक्ष-सचिव व कार्यकारणी के सभी मेम्बरों की उपस्थिति थी,कांकेर के भी सभी सदस्यों की उपस्थिति थी। प्रदेश मंत्री नंदकिशोर राठी द्वारा यह कहा गया कि आपने मुझे व केलाजी को प्रदेश में भेजा है तो धमतरी जिले की इस सत्र में जवाबदेही बढ़ जाती है। धमतरी से राकेश झवर गोविंद गांधी ललित चांडक हरीश चांडक एवं डॉ श्रीकांत जाजू उपस्थित हुए  उक्त जानकारी आनंद द्वारकानी आरंग,जिला सचिव धमतरी जिला (साउथ जोन) ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU