अवैध महुआ शराब की बिक्री पर महासमुन्द पुलिस  कीकार्यवाही

27 लीटर अवैध शराब के साथ 02 व्यक्ति महासमुन्द पुलिस की गिरफ्त में
थाना पटेवा,बसना के द्वारा आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

बसना। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। कि प्रकरण (01) थाना पटेवा क्षेत्र में दिनांक 21.10.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति छिलपावन से बागबाहरा रोड पण्डरीपानी मोड, ग्राम पचरी में अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम पचरी पहुच कर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) पुरूषोत्तम कुर्रे पिता स्व. फूलदास कुर्रे उम्र 55 वर्ष सा. ग्राम पचरी, पटेवा महासमुन्द रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक 05 लीटर तथा 15 लीटर क्षमता वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में करीबन 20 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 6000 रूपये जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूध्द थाना पटेवा में अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

प्रकरण (02) थाना बसना क्षेत्र में दिनांक 21.10.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम उडेला के बांध जाने के कच्ची सडक मार्ग के किनारे एक व्यक्ति प्लास्टिक थैला सफेद रंग के झोला के अंदर सफेद रंग प्लास्टिक जरकीन में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने रखा है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पहुच कर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) सेत कुमार खुंटे पिता दिलीप सिंह खुंटे जाति सतनामी उम्र 39 साल साकिन उडेला चैकी भंवरपुर थाना बसना रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से एक 07 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब किमती 1400 रूपये जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूध्द थाना पटेवा में अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

थाना पटेवा व थाना बसना के 1-1 प्रकरण में 02 व्यक्ति के कब्जे से 27 लीटर अवैध शराब कीमती 7400 रूपये जप्त कर व्यक्तियों के विरूध्द 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज न्यायिक रिर्माड पर भेजा गया।

Related News

Related News