Mahasamund Collector : आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का कलेक्टर विनय लंगेह ने किया उद्घाटन

Mahasamund Collector :

Mahasamund Collector :  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने भंवरपुर में नशामुक्ति केंद्र खोलने कहा

  कलेक्टर ने कार्यक्रम में लोगों को नशमुक्ति व पोषण शपथ दिलाई

Mahasamund Collector :  बसना !  महासमुन्द कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण तथा कूड़ो संघ महासमुंद के तत्वाधान में राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर 5 से 9 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया गया हैं। जिसमें विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण शिविर में युवक, युवतियां शामिल हैं।

7 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर महासमुंद विनय कुमार लंगेह, अध्यक्षता अपर कलेक्टर रवि साहू, विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग समीर पांडे, एसडीएम बसना रविराज ठाकुर, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, नायब तहसीलदार भंवरपुर अर्पण कुर्रे, परियोजना अधिकारी बसना चंद्रहास नाग, ग्राम पंचायत सरपंच भंवरपुर हेमबाई पटेल, उप सरपंच मनप्रीत कौर, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बसना कमल स्वर्णकार, लिलाकांत पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व पूजा अर्चना कर किया गया। स्वागत पश्चात् अध्यक्ष मीरा पंडा ने नशामुक्ति के विषय में जानकारी देकर लोगों को प्रेरित किया। समीर पांडे ने उद्बोधन में कहा कि बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ थीम को लेकर जिले में विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं।

सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए सही पोषण का संदेश देते हुए लोगों को जागरुक करने कहा गया। खेल अधिकारी ने आयोजन के विषय में बताते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता, खेलकूद व विभिन्न जागरूकता रैली अयोजित कर लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जिले में कार्य कर रहे हैं।

Related News

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा कि ज़िले में विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को गतिविधियों में शामिल कराने कार्य किया जा रहा हैं, उन्होने कहा पूर्व में सरायपाली एसडीएम रहकर काम किया हूं। इस क्षेत्र में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए लगातार गतिविधियां संचालित किया जा रहा हैं। खास कर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वो नशे से दूर रहें। सभी उपास्थित लोगों के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों को जागरुक करने नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई साथ ही पोषण शपथ दिलाई गई।

खिलाड़ियों ने अतिथियों के समक्ष काता, कुमिते व नान चाकू का प्रदर्शन किया। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के विद्यार्थियों ने उद्घाटन समारोह में स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रांगण में कलेक्टर द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रतिदिन सुबह व शाम नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें स्वच्छता कार्य एवं जागरूकता रैली के साथ युवाओं को नशा से दूर रहने नशा मुक्ति रैली निकाली गई व स्वास्थ्य लाभ के लिए खेलकूद, बीमारियों से दूर रखने के लिए स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता रैली का आयोजन कलेक्टर महासमुंद के निर्देशानुसार लगातार किया जा रहा हैं।

राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जिलों के मुख्य प्रशिक्षक को कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया जिसमें रघुनाथ नेताम, छेदीलाल साहू, डिजेंद्र कुर्रे, संजय पंडा, उपेंद्र प्रधान, धनुर्जय चौधरी, अखिलेश आदित्य, रवि पाण्डेय, मीरा पंडा, बालाराम रावत, भगवती बांधे, जगन्नाथ साहू, अश्वनी कुमार,

Muslim Jamaat Basna : मुस्लिम जमात बसना के मुतवल्ली बने अशरफ गिगानी भारी बहुमत से की जीत हासिल

Mahasamund Collector :  राजेश चक्रधारी, दलेश राणा, राकेश साहू, दीपक निषाद, धनीराम निराला, खेलावन , सरोजिनी खटकर, दिलीप सोनवानी, केशव बारीक, बी पी देवांगन, संजना साहू, साजन नेताम, रतन सिंह, दीपक दुबे, उमा दास, खेलबाबू निराला, स्वर्णक राणा, खेमराज साहू वीरेंद्र कर को सम्मानित किया गया। मंच संचालन डीजेंद्र कुर्रे ने किया तथा सभी का आभार व्यक्त उपेंद्र प्रधान ने किया।

Related News