Lucknow Super Giants : बारिश ने धोया चेन्नई और लखनऊ के बीच मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक एक अंक

Lucknow Super Giants

Lucknow Super Giants लखनऊ  !   चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मुकाबला यहां बुधवार को बारिश की भेंट चढ़ गया।


टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाये थे कि इस बीच बारिश के कारण पिच को कवर कर दिया गया। रूक रूक कर हो रही बारिश और मैदान गीला होने के कारण मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और निखिल पटवर्धन ने शाम छह बज कर 54 मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा की। हार जीत के फैसले के बिना खत्म हुये इस मुकाबले में लखनऊ और चेन्नई को एक एक अंक मिला।

Lucknow latest news : आईपीएल के अगले सत्र में भी नजर आ सकते हैं महेन्द्र सिंह धोनी
लखनऊ एक समय मात्र 44 रनो के स्कोर पर पांच विकेट खोकर संघर्ष की स्थिति में आ गयी थी मगर आयुष बडोनी ने मात्र 33 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया था। बडोनी ने 33 गेंदो की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये।


चेन्नई की ओर से मोईन अली,महेश ठीकशाना और मतीशा पथिराना ने लखनऊ के दो दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि रविन्द्र जडेजा को एक विकेट मिला। अंतिम एकादश में वापसी करने वाले दीपक चाहर खर्चीले साबित हुये। उन्होने चार ओवर में 41 रन लुटाये।


रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक मई को यहां खेले गये मैच में चोटिल हुये केएल राहुल के आईपीएल से बाहर होने से कप्तानी का दायित्व कृणाल पांड्या को सौंपा गया। उधर जयदेव उदानकट भी कंधे में खिंचाव के कारण भी बाहर कर दिये गये हैं। मनन वोहरा और करन शर्मा को उनकी जगह टीम में जगह दी गयी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU