Love Story : 5 पति होते हुए भी महिला ने लगाया छठे से दिल…फिर ऐसे हुआ Love Story का The End
Love Story : नई दिल्ली : प्यार एक अनचाहा एहसास है, जो कभी भी किसी भी समय किसी भी उम्र में हो सकता है। यह जब होता है तो किसी को भी पता नहीं चलता और वाकई में वही सच्चा प्रेम होता है। आपका दिल किससे जाकर लगता है और वो आपके साथ कितना लॉयल है। ज्यादातर केस में रिश्ते भरोसे के कारण ही टूटते हैं। ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों भी चर्चा में है।

https://jandhara24.com/news/151229/pm-modi-cm-yogi-received-death-threats/
Love Story : कहा जाता है कि सच्चा प्यार किसी को सिर्फ एक बार ही होता है लेकिन कई लोगों पर ये कहावत सटीक नहीं बैठती इसलिए वह अपना दिल अलग-अलग लोगों को दे बैठती है. अब ब्रिटेन की रहने वाली एमिली की कहानी ले लीजिए जिसके पहले से ही पांच पति और अब उसका दिल छठे इंसान पर भी आ गया।
दरअसल महिला के इतने सारे पति होने का कारण यह है कि महिला एक के बाद एक शादियां करती गई वो भी बिना किसी से तलाक लिए..! लेकिन अब महिला का दिल एक छठे शख्स पर आ चुका है. लेकिन उनके झूठ के कारण ये रिश्ता लंबा नहीं चला और हो सकता है कि महिला को जेल जाना पड़ जाए।
महिला के बॉयफ्रेंड वेन हार्पर ने इंटरव्यू में महिला से अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया है. जहां उन्होंने बताया कि पांच पुरुषों की पत्नी एमिली हॉर्ने के साथ 18 महीने रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन जब इस झूठ से पर्दा उठा तो उन्होंने तुरंत ही रिश्ता तोड़ दिया और उस महिला से ब्रेकअप कर लिया। अपने रिलेशन के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात एमिली से हॉस्पिटल में हुई थी जहां उनका एक छोटा सा ऑपरेशन चल रहा था।

इसके दोनों में बातचीत शुरू हुई और दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. जल्द ही दोनो ने एकसाथ रहने का फैसला किया लेकिन वेन को 18 महीने बाद अहसास हुआ कि एमिली उनके साथ धोखा कर रही है. जिसके बाद उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि एमिली के पहले से ही पांच पति है।
वेन ने बताया कि इस रिश्ते का सुखद अंत नहीं हुआ। मेरे पास अब उसकी कोई भी यादें मौजूद नहीं है, कोई फोटो नहीं, कुछ भी नहीं। ये रिश्ता धोखे और फरेब की नीव पर टिका था। जिसका सच सामने आते ही वह सबकुछ बर्बाद हो गया। इसके अलावा उन्होंने एमिली के बारे में यह भी बताया कि वह एडल्ट मूवीज में भी काम कर चुकी हैं।
एक से ज्यादा पुरुषों से शादी करने के मामले में साल 2004 में एमिली पहली बार दोषी पाई गई थीं और तब उन्हें छह महीने की जेल भी हुई थी।