love jihad शाहरुख नाम का आरोपी राजू बनकर इंदौरी लडक़ी से लव जिहाद

love jihad

love jihad ओला ड्राइवर ने धर्म छिपाकर फंसाया, इंदौरी लडक़ी से लव जिहाद

love jihad इंदौर । इन्दौर से राजस्थान गई युवती से लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है। वहां शाहरुख नाम का आरोपी उससे राजू बनकर मिला। करीबियां बढ़ाकर उससे शादी कर ली। 5 महीने बाद युवती को आरोपी की सच्चाई पता चली।
युवती का आरोप है कि युवक ने शादीशुदा और 2 बच्चों का पिता होने की बात भी छुपाई थी। अब इंदौर लौट चुकी पीडि़ता ने अपने पति और उसके परिवार पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बार-बार रेप करने, बंधक बनकर किसी को जुर्म ना बताना और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को 2 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फिलहाल जेल में है।

love jihad सोमवार को कोर्ट में बयान से पहले तक आरोपी पक्ष के लोगों ने पीडि़ता को फोन कर धमकी दी। पीडि़ता ने इस मामले में थाने में अलग से शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आरोपी पक्ष की धमकी देने वाली कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। पीडि़ता की जुबानी जानिए कैसे आरोपी ने राजू बनकर दोस्ती की, फिर कोर्ट में शादी कर बनाने लगा धर्म बदलने का दबाव…

उदयपुर में ओला बुक करने से हुई पहचान

love jihad 25 वर्षीय पीडि़ता का कहना है कि मैं लगभग 10 महीने पहले अपनी सहेली के साथ इंदौर से उदयपुर पहुंची थी। यहां मुझे और मेरी सहेली को एक होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ में जॉब मिला था। हम दोनों ने उदयपुर रेलवे स्टेशन से होटल जाने के लिए ओला टैक्सी बुक कराई थी। यहां मैं पहली बार कैब ड्राइवर शाहरुख (29 साल) से मिली। उसने बातचीत में अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार बताया। इसके बाद हमारी जान पहचान हो गई और रोज रूम से होटल तक लाने-छोडऩे के लिए मैं उसे ही कॉल करने लगी।

कुछ दिनों तक हमारी सामान्य दोस्ती रही, लेकिन करीब 7 महीने पहले उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया। मैं भी उससे प्यार करने लगी थी और मैंने भी उसे हां कह दिया। इसके बाद लगभग 5 महीने पहले हमने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ रहने लगे।

पहली शादी के बारे में पूछा, तो बोला- हमारे धर्म में जायज है

love jihad दीपावली के समय मुझे पता चला कि उसका असली नाम राजू नहीं शाहरुख है और वह पहले से शादीशुदा है। उसके 2 बेटे हैं। एक 7 साल का और दूसरा 4 साल का बेटा है। जब मैंने उससे अपना धर्म और उससे भी बड़ी बात अपनी शादी और बच्चों की जानकारी छिपाने के बारे में पूछा तो वो मुझसे बोला कि हमारे धर्म में तो चार शादियां जायज हैं। तू भी मुसलमान बना जा, धर्म परिवर्तन कर ले और मेरे साथ चलकर मेरे घर में रह। उसने बात नहीं मानने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।

इंदौर आई तो यहां भी कॉल कर देता रहा धमकी

love jihad उसकी असलियत पता चलने के बाद मैं उदयपुर से इंदौर आ गई। शाहरुख यहां भी मुझे कॉल कर धमकी देने लगा। इस पर मैंने परिवार के लोगों और पूर्व सरपंच सुभाष चौधरी, सतीश पटेल और जनपद सदस्य रमेश जी और हिंदू जागरण मंच के लोगों से मदद मांगी। सभी को पूरी घटना बताई। मामले में सभी थाने पहुंचे और क्षिप्रा पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद मैंने पुलिस के कहने पर कॉल कर शाहरुख को परिवार से बातचीत करने के लिए इंदौर बुलाया। उसके यहां आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

पहली पत्नी के आए कॉल से खुल गया राज

रात में शाहरुख मेरे साथ ही रहता था। जबकि दिन में पहली पत्नी के साथ। एक दिन शाहरुख के मोबाइल पर उसकी पहली पत्नी का कॉल आया। उसने बताया कि वह शाहरुख की पत्नी बोल रही हूं। युवती ने कहा कि यह मोबाइल तो उसके पति राजू उर्फ राजकुमार का है। इस पर शाहरुख की पत्नी ने कहा कि कई साल से उसके पति ही यह नंबर चला रहे हैं। इसके बाद युवती ने राज उर्फ शाहरुख की आईडी चेक की। जिसमें आधार कार्ड से उसकी सही पहचान सामने आई।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU