नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम राष्ट्र के नाम संबोधन की शुरुआत करते हुए देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नवरात्र के प्रथम दिन सूर्योदय के साथ ही “नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स” लागू होंगे और “जीएसटी बचत महोत्सव” की शुरुआत होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि इस बचत महोत्सव से गरीब, मध्यम वर्ग, न्यू मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, दुकानदार, व्यापारी और उद्यमी — सभी को लाभ होगा। इससे लोगों की बचत बढ़ेगी और वे अपनी पसंद की चीजें अधिक आसानी से खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में सबका “मुंह मीठा” होगा