शराब घोटाला मामला: कारोबारी नवीन केडिया गोवा से गिरफ्तार, 244 करोड़ कमीशन देने का आरोप…

रायपुर। छत्तीसगढ़ डिस्टलरी के संचालक और शराब कारोबारी नवीन केडिया को झारखंड एसीबी ने गोवा से गिरफ्तार किया है। वह भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दर्ज मामले में लंबे समय से फरार था। एसीबी की टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने की तैयारी कर रही है, जहां उससे शराब घोटाले को लेकर पूछताछ की जाएगी।

एसीबी के अनुसार, नवीन केडिया पर शराब सिंडिकेट को सप्लाई के बदले करीब 243.72 करोड़ रुपए कमीशन देने का आरोप है। उसके खिलाफ पहले से गिरफ्तारी वारंट जारी था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने जमानत याचिका भी दाखिल की थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही उसे पकड़ लिया गया।

यह मामला उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे के कार्यकाल से जुड़ा है। आरोप है कि मई 2022 में लागू नई उत्पाद नीति के दौरान छत्तीसगढ़ के कारोबारियों और प्लेसमेंट एजेंसियों को झारखंड में ठेके दिए गए और बदले में भारी कमीशन वसूला गया।

नवीन केडिया को चौबे का करीबी बताया जा रहा है। एसीबी का मानना है कि पूछताछ में घोटाले की पूरी कड़ी, अधिकारियों की भूमिका और पैसों के लेनदेन से जुड़े अहम खुलासे हो सकते हैं।

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर 2025 के बाद यह झारखंड शराब घोटाले में छठी गिरफ्तारी है। इससे पहले गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से कई आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। एसीबी ने संकेत दिए हैं कि जांच में आगे और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *