कोरबा में बिजली गिरने से 3 बच्चे चपेट में आए, 2 गंभीर
31 जिलों में अलर्ट
रायपुर
छत्तीसगढ़ फिर से मौसम का मिजाज बदला है। रायपुर में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ दोपहर में बारिश हुई। इधर कोरबा जिले के कुरुडीह गांव में सोमवार की शाम बिजली गिरने से 3 बच्चे चपेट में आ गए।
तीनों गांव के ही तालाब के पास मौजूद थे। मनीष कश्यप (14 साल) और लोकेश कुमार (13 साल) गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं एक को थोड़ी देर बाद होश आ गया।
सूचना मिलते ही 112 की मदद से घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने रायपुर-दुर्ग, बिलासपुर समेत 31 जिलों में 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
रायपुर में सुबह से बादल छाए हैं। दोपहर के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में 40-60 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। 15 मई तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। उसके बाद तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ेगा। 42 डिग्री के साथ सोमवार को दुर्ग सबसे गर्म रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। बारिश के इन दोनों स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है।
रायपुर में 41.3 डिग्री टेम्प्रेचर , दुर्ग सबसे गर्म
12 मई को दुर्ग में टेम्प्रेचर 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में दिन का सबसे गर्म स्थान रहा। बिलासपुर में 41.6°C, बलौदाबाजार में 40.1°C, और रायपुर में 41.3°C तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक था।
कोरबा, रायगढ़, दंतेवाड़ा और कोरिया समेत कुछ जिलों में तापमान में हल्की गिरावट देखी गई, लेकिन सरगुजा और सूरजपुर में तापमान में 1.5°C ज्यादा रहा।