Letter to RBI: सिक्को की कमी को दूर करने RBI को पत्र

:दिलीप गुप्ता:

■ कैट ने स्टेट बैंक से चिल्हर नोट व सिक्को के लिए दिया मांग पत्र ■
सरायपाली :- सरायपाली के साथ ही क्षेत्र के सभी ग्रामो में चिल्हर नोट व सिक्को की भारी कमियों से व्यापारियों व खासकर छोटे व्यापारियों का व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है । 5 के नोट तो चलन से बाहर ही हो गए हैं 10 , 20 व 50 के नोटों की स्थिति इतनी खराब है कि कोई लेना ही नही चाहता । इसकी भरपाई चिल्हर सिक्को 5, 10 व 20 से ह्यो रही थी पर आज वह भी बैंकों व बाजार से गायब है । बैंकों में पूर्व में चिल्हर नोट व सिक्के कभी कभार मिल जाते पर वर्तमान स्थिति में किसी भी बैंकों में चिल्हर नोट व सिक्को का मिलना बंद हो गया है । इस संबंध में बैंकों से पूछने पर एक ही जवाब मिलता है कि ऊपर से ही नही आ रहा है । चिल्हर की कमी को देखते हुवे नगर की संगम सेवा समिति संस्था द्वारा प्रतिदिन हजारों रुपयों के सिक्के छोटे व बड़े व्यवसायियों को परेशानियों को देखते हुवे वितरण भी किया जा रहा है किंतु आश्चर्य का विषय यह है कि प्रतिदिन इतनी बड़ी राशि का चिल्हर वितरण किये जाने के बावजूद क्षेत्र व नगर में चिल्हर की समस्या खत्म क्यों नही हो रही है । आखिर यह चिल्हर जा कहाँ रहा है ?

 


इन समस्याओं को देखते हुवे कन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट ) संघ के सरायपाली अध्यक्ष मदन अग्रवाल सदस्य अवधेश अग्रवाल व संजय अग्रवाल द्वारा सरायपाली स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार रंजन को एक पत्र सौंपते हुवे 5,10,20 के सिक्के व चिल्हर की आपूर्ति किये जाने बाबत एक पत्र दिया गया है । पत्र में कहा गया है कि सरायपाली में 5,10 एवं 20 के नोटों की तथा सिक्कों की कमी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक नागपुर को 18 फरवरी को पत्र लिखा गया था । इस संबंध में हमें नागपुर हेड ब्रांच से लेटर प्राप्त हुआ है कि महासमुंद स्टेट बैंक चेस्ट ऑफिस में पर्याप्त मात्रा में 5, 10,20 के सिक्के उपलब्ध है। इस संबंध में चेस्ट बैंक महासमुंद से संपर्क कर सरायपाली के व्यापारियों के सिक्कों की कमियां दूर करने की व्यवस्था करे ।

Related News

 


कंफर्मेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट ) के पदाधिकारी के इस पत्र पर संज्ञान लेते हुवे भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक आदित्य कुमार पुरोहित द्वारा कैट के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र दोषी को जवाबी पत्र प्रेषित करते हुवे कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक, नागपुर को संबोधित आपके दि. 18 फरवरी 2025 के पत्र का संदर्भ लें, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले के सरायपाली तहसील में 25, ₹10 और ₹20 के नोटों एवं सिक्कों की कमी के बारे में बताया गया है। इस संबंध में, आपको सूचित किया जाता है कि एसबीआई महासमुंद करेंसी चेस्ट (CC) के पास ₹5, ₹10 और ₹20 के नोटों एवं सिक्कों का पर्याप्त बैलेंस है। अतः संबंधित CC को सभी लिंक्ड शाखाओं में सिक्कों एवं नोटों के वितरण के लिए सलाह दी गई है, जिसमें सरायपाली तहसील की शाखाएँ भी शामिल हैं।
आप सिक्कों एवं नोटों की आवश्यकता के लिए अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
इस विषय पर सरायपाली एसबीआई शाखा के प्रबंधक नवीन कुमार रंजन ने आश्वस्त करते हुवे कहा कि शीघ्र ही चिल्हर नोट व सिक्को की आपूर्ति की जायेगी ।

Related News