Lalbagh Police Rajnandgaon : आरोपी को चन्द घंटो के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज है
Lalbagh Police Rajnandgaon : राजनांदगांव ! प्रिंस प्रशान्त हाथीबेड स्टेशन पारा जिला राजनांदगांव आज थाना हाजिर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज व्हाट्सएप के माध्यम से पता चला कि पुराना ढाबा में तालाब के पास एक धार्मिक भावना स्थल सार्वजनिक रुप से निर्माण कराया गया था जिसमें लोग पूजा अर्चना करते है जीसे आरोपी तरुण साहु निवासी बागतराई के द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाते हुए आज दिनांक 02 से 03 तारीख के दरमियानी रात्रि में उसे तोड़ दिया है।
रिपोर्ट पर अपराध कमांक 368/24 धारा 298 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उक्त घटना धार्मिक भावनाओं से जुड़े होने व घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में, घटना आमजनो की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचने एवं घटना स्थल के आस पास के लोग आकोशित होने तथा लोक शांति भंग होने की पूर्ण संभावना होने से कार्यवाही करते हुए आरोपी तरुण साहु पिता उत्तम उम्र 23 साल निवासी बागतराई चौकी सुकुलदैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को तत्काल गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Lalbagh Police Rajnandgaon : सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप, asi बेरवंशी, मेश्राम,आर० राकेश , की सराहनीय भूमिका रही।