lailunga cg news विलुप्त हो रही हमारे पारंपरिक खेलों को संजोने का काम कर रही भूपेश सरकार

lailunga cg news

अनिता गर्ग 

lailunga cg news छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गांव से खेलकर प्रदेश पहुचेंगे खिलाड़ी : विधायक चक्रधर सिंह सिदार

lailunga cg news लैलूंगा /छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को संजोने का काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार लगातार कर रही है। कभी बोरे बासी खाकर तो कभी तीजा पोरा त्यौहार मना कर और अब छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक गेम्स का आयोजन करके छत्तीसगढ़िया परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

 

lailunga cg news 06 अक्टूबर 2022 से जिले में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के पहले स्तर की प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब स्तर स्पर्धाएं हुई। प्रदेशभर के प्रत्येक पंचायतों में पूरे हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग हिस्सा ले सकेंगे। यह खेल ग्राम स्तरीय के पश्चात जोन स्तर, जोन स्तर के पश्चात ब्लॉक, ब्लॉक के बाद जिला, जिला के पश्चात संभाग और संभाग के बाद फिर राजधानी में प्रतिभागियों के बीच महामुकाबला होगा।

lailunga cg news लैलूंगा विधानसभा के ग्राम मिलूपारा में भी 06 अक्टूबर को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विधायक चक्रधर सिंह सिदार पहुंचे। जहां उन्होंने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस दौरान विधायक सिदार ने अपने उद्बोधन में राजीव मितान क्लब के सदस्यों को आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की पहल सराहनीय है। छत्तीसगढ़ की खेल और परंपरा विलुप्त होती जा रही थी उसे बढ़ावा देने का काम हमारी सरकार कर रही है।

छत्तीसगढ़ का पारंपरिक खेल विलुप्त होने की कगार पर था जिसे हम सभी भूलते जा रहे थे। अब उसे संजोने का काम हमारी भूपेश सरकार कर रही है। सरकार ने छत्तीसगढ़िया खेल को पहचान देने के उद्देश्य से एक नया आयाम देते हुए इसे छत्तीसगढ़ ओलंपिक का नाम दिया है।

इस आयोजन में बाटी, कबड्डी, भंवरा, लंगड़ी दौड़, खो-खो कबड्डी सहित कुल 14 खेलों के खिलाड़ी शिरकत करेंगे और अपने खेल कौशल का जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर से प्रदेश स्तर तक पहुंचेगी और वहां पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को एक नई पहचान मिलेगी।”

उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए खेल प्रेमियों को खिलाड़ियों का अधिक से अधिक उत्साहवर्धन करने की बात कही।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिहारीलाल पटेल ने कहा कि “हमारी सरकार मजदूर किसान ग्रामीणों की सरकार है जो ग्रामीण छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को संजोने का काम करने के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया खेलों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। आप लोगों से भी उम्मीद है की गांव से लेकर प्रदेश में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लें और अपने खेल कौशल से क्षेत्र का नाम रोशन करें।”


उक्त कार्यक्रम के दौरान माणिकचंद पटनायक, युवा कांग्रेस विधानसभा के अध्यक्ष रूपेश पटेल, राजेंद्र बैरागी, बीईओ एफ. एल. सिदार, सीईओ एस. आर. मरकाम, नित्यानंद नायक, बी. के. डनसेना, गजराज सिंह सिदार , मित्रभान पटेल, सरपंच कलावती सिदार, सचिव शुकलाल चौहान, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राजेश पटेल, छोटू डनसेना, सहित कई खिलाड़ी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU