Labour Day श्रमिक संघ एसकेएमएस ने मनाया मजदूर दिवस, निकाली रैली

Labour Day

दुर्जन सिंह

 

Labour Day मजदूरो के हित में बनी कानून को ध्वस्त करने में लगी है केन्द्र सरकार- अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद

 

 

 

Labour Day बचेली– श्रमिको के हितो में कार्य करने वाली श्रमिक संगठन संयुक्त खदान मजदूर संघ ने बचेली में 1 मई, बुधवार को अंतर्राष्ट्ीय मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय भवन में ध्वज फहराया गया। नगर के मुख्य मार्ग लाल मैदान में ध्वजारोहण कर मजदूर रैली निकाली गई। मजदूर एकता जिंदाबाद, मजूदर दिवस अमर रहे के नारो के साथ एसकेएमएस सभी मजदूर साथी इस रैली में शामिल होकर मजदूर एकता का परिचय दिये। रैली मुख्य मार्ग, एनएमडीसी प्रवेश द्वार, घड़ी चैक होते हुए गुरूघासीदास चैक, आईसीएच, हाईटेक काॅलोनी होते श्रमवीर चैक में समापन हुआ।

एकेएमएस अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद ने कहा कि मजदूरो के लिए बने कानून को वर्तमान सरकार ध्वस्त करती जा रही है। केन्द्र सरकार को आने वाले समय में लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देकर पुनः मजदूरो के हित में बने कानून को कायम करेगे। ट्रेड यूनियन के नेताओ ने मजदूरो के हितो को ध्यान में रखकर जो कानून को बनावाया था वह अब दिन ब दिन खत्म कर जा रही है सरकार।

 

जागेश्वर ने इस दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत ही नही पूरे विश्व में यह दिवस मनाया जाता है। शिकागो के शहीदो ने जिस प्रकार मजूदरो के हितो केा कायम करने के लिए बलिदान दिया था उसकी चीख पूरे दुनिया का आवाज बनकर कायम रहेगी। मजदूर दिवस के अवसर पर एसकेएमएस द्वारा विभिन्न ख्ेालकूद प्रतियेागिताओ का आयेाजन किया गया। मैराथन दौड़ के अलावा केन्द्रीय विघालय कबड्डी ग्राउंड में पुरूषो के लिए कबड्डी प्रतियेागिता आयोजित हुई।

 

  Saraipali Latest News सेवानिवृत प्रधान पाठक अभिमन्यु राणा को मिला पूर्ण भुगतान

इस दौरान अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, सचिव टी जेशंकरराव, कार्यकारी अध्यक्ष रवि मिश्रा, कोषाध्यक्ष एमआर बारसा, संगठन सचिव नारायण मंडल, आॅफिस बेयरर राजेश दुबे, राजेश मंडल सहित एसकेएमएस के अन्य पदाधिकारी व सभी सदस्यो की मौजूदगी रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU