You are currently viewing Korea Police News Today 15 आरक्षक हुए प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत, SP कोरिया ने आरक्षकों का बढ़ाया मनोबल
Korea Police News Today 15 आरक्षक हुए प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत, SP कोरिया ने आरक्षकों का बढ़ाया मनोबल

Korea Police News Today 15 आरक्षक हुए प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत, SP कोरिया ने आरक्षकों का बढ़ाया मनोबल

Korea Police News Today लाल फित्ती लगाकर SP त्रिलोक बंसल ने नवपदस्थ प्रधान आरक्षकों का बढ़ाया मनोबल

Korea Police News Today कोरिया !  आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु वर्ष 2022 की योग्यता सूची में सम्मिलित जिला कोरिया के 15 आरक्षक क्रमशः म.आरक्षक लूना सिंह, सुनीता पैकरा, आरक्षक आनंद टोप्पो, संजय भगत, अरविंद कौल, अमित कुमार त्रिपाठी, प्रवीण कुमार पटेल, ओम प्रकाश राजवाड़े, राम भगत, सुमार साय पैकरा, जगरनाथ सिंह, दीपक कुजुर, अमरलाल टोप्पो, शिव कुमार सिंह, रामस्वरूप मार्को को पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल ने लाल फित्ती लगाकर पदोन्नत किया।

Korea Police News Today पदोन्नति पश्चात एसपी कोरिया ने सभी को बधाइयाँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बेसिक पुलिसिंग के टिप्स दिए। एसपी कोरिया ने सभी से उनके कार्यकाल के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री नेलशन कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री श्याम लाल मधुकर सहित समस्त कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply