Traumatic event दर्दनाक घटना : भालू ने हमला कर निकाल दी 10 वर्षीय बालक की आँख

Traumatic event

Traumatic event  दर्दनाक घटना : 10 वर्षीय बालक पर हमला कर भालू ने निकाल दी बच्चे की आँख

Traumatic event  चारामा ! ग्राम तारसगांव में एक मादा भालू ने 10 वर्षीय बालक के ऊपर हमला कर दिया ,हमले मैं उसकी एक आंख पूरी तरह से निकाल दी ,वहीं चेहरे को क्षतिग्रस्त कर दिया । घटनास्थल एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ऊप परिक्षेत्र लखनपुरी अंतर्गत ग्राम तारसगांव में रौनक कुमार पोया पिता बृजलाल पोया जो कि बुधवार 28 सितंबर की सुबह 8:30 बजे अपने घर की बाड़ी की ओर गया था जहां उस पर मादा भालू के द्वारा हमला कर दिया गया और उसके चेहरे और उसके बाएं आंख को क्षतिग्रस्त कर दिया ।

Traumatic event  घटना में रोनक के बाएं आंख को चेहरे से निकाल दिया। बालक के चिल्लाने पर जब ग्रामीण व परिजन बाड़ी की ओर भागे ,तब तक मादा भालू अपने दो शावको सहित जंगल की ओर सुरक्षित भाग निकला। घटना के बाद बालक को तत्काल अस्पताल लाया गया ।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Traumatic event  जहा उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी खराब स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल रायपुर बेहतर इलाज हेतु विभाग की ओर से रिफर किया गया। तत्कालिक सहायता के रूप में वन विभाग के द्वारा ₹5000 की सहायता राशि प्रदान की गई एवं घटना की जानकारी उच्च अधिकारी को प्रेषित किया गया ।

मैं घटना की जानकारी लगने पर एसडीएम सी एल ओट्टी, तहसीलदार एचआर नायक सहित वन विभाग के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे ,परिजनों से मुलाकात कर बेहतर इलाज का आश्वासन दिया।विदित हो कि गांव में इसी तरह की यह दूसरी घटना हैं।

जहा भालू के हमले के बाद भालू ने आंख निकाल दिया था। क्षेत्र में लगातार कई घटनाएं घट चुकी है, वन विभाग के द्वारा आमजन को लोगों को भालू विचरण क्षेत्र में सतर्क रहने की अपील की है।

Korea Police News Today 15 आरक्षक हुए प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत, SP कोरिया ने आरक्षकों का बढ़ाया मनोबल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU