Korea news: पूर्वसेवा गणना मिशन के तहत विधायक रेणुका सिंह को सौंपा ज्ञापन

राजेश राज गुप्ता
कोरिया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरिया ने पूर्वसेवा गणना मिशन के तहत अपनी पांच सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, उच्च न्यायालय के डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय के अनुसार सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति हेतु शासनादेश जारी करना, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा को मानते हुए 20 वर्ष की कुल सेवा में पूर्ण पेंशन प्रदाय करना, जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत मंहगाई एवं 2019 से लंबित मंहगाई भत्ता के एरियर्स की राशि जीपीएफ/सीजीपीएफ में समायोजित करने सहित अपनी 5 सूत्रीय मांगों के संबंध में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवं भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर पूर्ण कराने हेतु निवेदन किया।
विधायक नेे मोर्चा के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलकर प्रभावी ढंग से आपकी मांगो को रखकर पूर्ण कराने का प्रयास करेंगी। साथ ही आपकी मांगो को विधानसभा में भी उठाएंगी।
ज्ञापन सौंपते समय मोर्चा के प्रदेश सह संचालक अशोक लाल कुर्रे ,अशोक गुप्ता जी जिला संचालक बीरेन्द्र बहादुर तिवारी,विश्वास भगत, जिला सह संचालकआई डी राजवाड़े, सुशील जायसवाल, सुरेश एक्का, बनस लाल सीलर, अँजेलुष टोप्पो, महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी जिलाध्यक्ष स्वाति त्रिपाठी, दीपिका गायकवाड़,बेलातुलिका बेक,अम्बे साहू,वीरेंद्र सिंह ,तुलसी कुमार,ग्लोरिया बड़ा, चंद्रवती सिंह,सुमन, अरुणा दीक्षित सहित मोर्चा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Related News

 

Related News