Korea news-जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया में होली मिलन समारोह का आयोजन

 

कोरिया- बैकुंठपुर। जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने एकजुट होकर ऑर्गेनिक रंगों के साथ उमंग और उत्साह से भरी होली का आनंद लिया। यह समारोह जिले के प्रेस क्लब में आयोजित किया गया, जहां पत्रकारों ने पारंपरिक तरीके से एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

समारोह की शुरुआत गुलाल लगाकर की गई, जिसमें सभी उपस्थित पत्रकारों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर होली की खुशियों को साझा किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा, “होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह भाईचारे और एकता का प्रतीक है। आज हम सभी ने मिलकर इस त्योहार को मनाया है, जो हमारी पत्रकारिता की एकता को दर्शाता है।”

Related News

इस रंगारंग कार्यक्रम में महासचिव योगेश चंद्रा, उपाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता, अमित सोनी, अमित पांडे, नीरज गुप्ता, प्रभात दास, अंकित अग्रवाल, राजू शर्मा, भास्कर मिश्रा, और शिवा मिश्रा ने भाग लिया। सभी ने मिलकर एक-दूसरे को रंगों से सराबोर किया और होली के इस पर्व को यादगार बनाया।

भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी भी इस समारोह में उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “पत्रकारिता समाज का आईना है, और इस तरह के कार्यक्रमों से हम सभी को एकजुटता और भाईचारे का संदेश मिलता है।”

जिला जर्नलिस्ट प्रेस क्लब कोरिया का यह होली मिलन समारोह पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जहां उन्होंने न केवल रंगों के साथ होली मनाई, बल्कि एकजुटता और भाईचारे का संदेश भी फैलाया। इस तरह के आयोजन पत्रकारिता के क्षेत्र में सहयोग और सामंजस्य को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं।

Related News