Korba Latest News Today भारी बारिश से कोरबा कुसमुंडा मार्ग की हालत फिर खराब, कहीं फंसी ट्रेलर तो कहीं कार

Korba Latest News Today

उमेश डहरिया

Korba Latest News Today  भारी बारिश से कोरबा कुसमुंडा मार्ग की हालत फिर खराब, कहीं फंसी ट्रेलर तो कहीं कार

Korba Latest News Today  कोरबा – जिले में बीते रविवार से हो रही भारी बारिश से एक और जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं कोरबा कुसमुंडा निर्माणाधीन सड़क का भी हाल और बुरा हो गया है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

कई स्थानों पर सड़क में तलाब नुमा गड्डे हो गए हैं जिसमें पानी भर गया है ऐसी अवस्था में भारी वाहन एवं चार पहिया इन गड्ढों में फंस रहे हैं, सड़क पर पानी भरने की वजह से बड़े वाहन बेहद धीरे-धीरे से निकल रहे हैं जरा सोचिए कि जिन रास्तों पर चार पहिया वाहन गुजरने में दिक्कत हो रही है तो दुपहिया वाहनों का क्या हाल हो रहा होगा।

Korba Latest News Today  ये तस्वीरें वैशाली नगर ग्राम खम्हरिया के पास की है जहां की सड़क की स्थिति दलदली हो गई है,जिसमे आज सोमवार की दोपहर कई वाहनों फंस गई, जिसमे एक कोयला लोड ट्रेलर के अलावा कार भी है, ट्रेलर को निकालने क्रेन अथवा हाइड्रा मंगवाना पड़ेगा वहीं कार को निकालने लोग जद्दोजहद कर रहे हैं।

Korba Latest News Today  ये तो अच्छी बात है की बरसात में भी फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है परंतु ठेका कंपनी अपने मनमर्जी मुताबिक काम कर रही है, लोगों का कहना है कि कोरबा और कुसमुंडा के बीच कई स्थानों पर फोर लेन सड़क निर्माण कार्य अंतर्गत दोनों लेन में सीसी ढलाई किया जा रहा है और कई स्थानों पर अभी तक गिट्टी अथवा मुरूम नहीं डाला गया है, जिससे वहां बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं !

Korba Latest News Today  अगर सर्वमंगला से कुसमुंडा तक एक लेन सीसी ढलाई का काम किया जाता तो अभी तक एक ओर की सड़क कंप्लीट हो गई होती, परंतु ठेका कंपनी अपनी मर्जी से अपने हित को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है उसे आम जनों के हित से कोई मतलब नहीं।

Chief Minister Marai Ghat : मुख्यमंत्री ने मड़ई घाट सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU