Korba Latest News : व्याख्याता सुरेन्द्र कुमार खुंटे को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

Korba Latest News :

उमेश कुमार डहरिया

 

Korba Latest News व्याख्याता सुरेन्द्र कुमार खुंटे को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

 

Korba Latest News कोरबा- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुण्डा जिला कोरबा के हिन्दी विषय के व्याख्याता सुरेन्द्र कुमार खुंटे को सनराइज यूनिवर्सिटी ,अलवर, राजस्थान से शोध निर्देशक डॉ. पूनमलता मिढा प्राध्यापक ,सनराइज यूनिवर्सिटी अलवर तथा सह-निर्देशक डॉ. प्यारेलाल आदिले प्राचार्य, जे.बी.डी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा छत्तीसगढ़ ,डॉ.अनु चौधरी प्राध्यापक,सनराइज यूनिवर्सिटी के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण करने पर पी-एच.डी. की उपाधि प्रदान किया गया।

डॉ. खुंटे ने हिन्दी विषय अंतर्गत ‘बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर का सामाजिक आन्दोलनों में योगदान’ विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया।

डॉ.सुरेन्द्र खुंटे विभिन्न सामाजिक मंचों में वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाते रहे हैं। डॉ. खुंटे उत्कृष्ट बी.एल.ओ.के रूप में पाँच हजार रुपए के चैक एवं प्रशस्ति पत्र के साथ पूर्व जिलाधीश कोरबा पी.दयानंद के हाथों पुरस्कृत हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा में लगातार तीन से अधिक वर्षों तक शत -प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने पर महापौर कोरबा राजकिशोर प्रसाद एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के हाथों पुरस्कृत हो चुके हैं।

Sakti Police : सक्ती पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध कोरेक्स के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखिये Video

डॉ सुरेन्द्र कुमार खुंटे के सामाजिक, आर्थिक एवं दिन विशेष पर आलेख छग से प्रकाशित सतनाम संदेश सहित अनेक पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ.खुंटे की इस उपलब्धि पर आपके सह-निर्देशक रहे प्राचार्य डॉ.प्यारेलाल आदिले, श्रीमती विन्ध्येश्वरी खुंटे प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय नरईबोध सहित आपके सभी मित्रों और विभागीय अधिकारियों ने बधाई देते हुए आपकी उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU