Sakti Police : सक्ती पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध कोरेक्स के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, देखिये Video

Sakti Police :

Sakti Police  सक्ती पुलिस ने अवैध कोरेक्स 814 लीटर कुल कीमत 1432800 के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

Sakti Police  सक्ती ! अवैध रूप से नशीली दवा परिवहन करते दो आरोपी को सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे द्वारा अवैध रूप से नशीली दवा के कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी मो. तस्लीम आरीफ के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवा के कारोबार करने वालों के संबंध में पतासाजी की जा रही थी !

Sakti Police  आज दिनांक को मुखबीर से सूचना मिली की ट्रक (भारत बेंच) क. UP 64 AT 6529 के अंदर में अवैध रूप से नशीली दवाई (कप सिरफ) रखकर कोरबा की ओर से निकलकर सक्ती होते चांपा जा रही है मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मुखबीर के बताए स्थान पर पंचनामा होकर ग्राम डड़ाई (ठाकुर दिया तालाब के पास) रोड किनारे मुखबीर द्वारा बताये गाड़ी का इंतजार किया। जो गाड़ी आने पर उसे रोककर गाड़ी में सवार व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जो अपना नाम कैलाश कुमार तिवारी व मोहम्मद तौसिफ उर्फ प्रिंस होना बताये गाड़ी ट्रक (भारत बॅच) क्रमांक UP 64 AT 6529 की विधिवत् तलाशी लेने पर डाला के अंदर प्लास्टिक के 36 नग बोरी प्रत्येक बोरी में दो दो कार्टून और प्रत्येक कार्टून में 120-120 नग शीशी WINGS PHARMA 100-100ML लिखा ONEREX COUGH SYRUP और WINCEREX COUGH SYRUP की क्रमशः 4080 व 4500 नग सीलबंद भरी हुई शीशी प्रत्येक ONEREX शीशी की कीमत 150 रू तथा प्रत्येक WINCEREX शीशी की कीमत 180 रू लिखा लेबल लगा हुआ सील बंद हालत में मिला !

सिरफ की कुल मात्रा 864000 ML (884 लीटर) किमती 1432600 रू. व ट्रक (भारत बैंच) क्रमांक UP 64 AT 6529 कीमती 700000 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 217 / 23 धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को आज दिनांक 27.07.2023 को विधिवत् गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती, उप निरी चिंतामणी मालाकार, उप निरी. ललीत चन्द्रा, उप निरी. लक्ष्मण खुंटे, आर सेतराम पटेल, आर. सुभाष कटकवार, आर. विजय जोल, सायबर टीम से निरी. अमित सिंह, प्रआर प्रेम नारायण राठौर, आर उमेश साहू, आर जोगेश राठौर आर. फारूख खान, आर. राकेश राठौर, आर दीपेन्द्र मधुकर, आर घनश्याम पाण्डेय, आर मनीष राजपूत आर खगेश्वर राठौर कमल सिदार, कमलेश तहरे का सराहनीय योगदान रहा।

 

Security system sarguja : सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मोहर्रम इन्तेजामिया कमेटी की ली गई बैठक

नाम का आरोपी : 01. कैलाश कुमार तिवारी पिता शिवप्रसाद तिवारी उम्र 43 वर्श साकिन रायपुर हीरापुर जिला रायपुर छ.ग. ।

02. मोहम्मद तौसिफ उर्फ प्रिंस पिता मोहम्मद युसूफ आजाद उम्र 33 वर्ष साकिन कालूंगा मस्जीद के पास जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU