Korba Katghora News दिनदहाड़े 5 लाख की उठाईगिरी, रिटायर्ड इंस्पेक्टर के डिक्की में रखें थे रुपए

Korba Katghora News

उमेश कुमार डहरिया

Korba Katghora News बैंक से पीछा कर रहे मौके की तलाश में थे बाइकर्स 

Korba Katghora News कोरबा/ कटघोरा। सीआईएसएफ के एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने सोमवार को बैंक से 5 लाख रुपए निकाले। बैंक से पैसा निकालने के बाद उन्होंने रकम को सुरक्षित रखने के बजाय बाइक की डिक्की में रखकर बेफिक्र कटघोरा नगर में घूमते रहे।

Korba Katghora News बैंक से पीछा कर रहे बाइकर्स मौके की तलाश में थे। मौका मिलते ही उन्होंने रिटायर्ड एसआई के बाइक की डिक्की से रकम पार कर दिया। सब इंस्पेक्टर को इसकी भनक लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घेराबंदी कर लुटेरों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई है।

Korba Katghora News मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। ग्राम कांजीपानी में निवासरत सीआईएसफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर कल्याण सिंह पैकरा सोमवार को कटघोरा स्थित बैंक पहुंचे थे, जहां उन्होंने घर बनाने के लिए बैंक से 5 लाख की राशि आहरण किया था।

Korba Katghora News कल्याण सिंह ने बैंक से पैसा निकालने के बाद उस राशि को सुरक्षित रखने की बजाय अपनी बाइक की डिक्की जिसमें सिर्फ चैन लगा था, उसमें रख दिया। इसके बाद नगर के होटल से लेकर विभिन्न संस्थानों में घूमते रहे। जब मेडिकल स्टोर पहुंचे तो बाइकर्स ने मौका पाया और बैग में रखे 5 लाख रुपए से भरी थैली लेकर रफूचक्कर हो गए। वारदात की सूचना पाते ही पुलिस की टीम आरोपियों की खोजबीन में जुटी गई।

Korba Katghora News हालांकि पुलिस को संदिग्ध युवकों का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पहले भी नगर में बैंक से निकले लोगों की लापरवाही के कारण इस तरह की उठाईगीरी की घटना हो चुकी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU