korba breaking news 3 दिसंबर का है इंतजार, सबसे पहले आएगा कोरबा विधानसभा क्षेत्र का परिणाम ?

korba breaking news

korba breaking news 3 दिसंबर का है इंतजार, सबसे पहले आएगा कोरबा विधानसभा क्षेत्र का परिणाम ?

 

korba breaking news कोरबा। कोरबा जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया 17 नवम्बर को पूरी हो गयी हैं। वोटिंग के बाद ईवीएम मशीनों को आईटी कालेज झगहरा के स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया हैं।

जानकारी के अनुसार चारो विधानसभा क्षेत्रों की वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाये जायेंगे। सबसे कम मतदान केंद्र होने की वजह से कोरबा और कटघोरा का परिणाम पहले आने की उम्मीद जताई जा रही हैं। रूझान दोपहर 12 बजे से आने शुरू हो जाएंगे। प्रत्याशियों के साथ जनता को भी 3 दिसंबर का इंतजार है जिस दिन ईवीएम खोला जाएगा, प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर सहित सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

Fraud worth lakhs in the name of KBC केबीसी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

korba breaking news कोरबा जिले मे 74.08 फीसदी मतदान पड़े हैं। वहीं कोरबा विधानसभा क्षेत्र में 66.77 फीसदी, रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 79.36 फीसदी, कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में 75.99 फीसदी और पाली-तानाख़ार विधानसभा क्षेत्र में 80.73 फीसदी मत पड़े हैं। मतगणना स्थल पर जिला बल एवं राज्य के अन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों से मंगाए गए 1000 के लगभग पुलिस जवानों व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के कड़े पहरे के मध्य मतगणना की प्रक्रिया सुबह से शुरू कर दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU