Fraud worth lakhs in the name of KBC केबीसी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Fraud worth lakhs in the name of KBC

Fraud worth lakhs in the name of KBC केबीसी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

 

Fraud worth lakhs in the name of KBC नैनीताल !  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नाम पर लाखों की ठगी करने के फरार आरोपी को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के दो साथी पहले से जेल में हैं।


पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के अनुसार इसी साल चार जनवरी को बेरीनाग के बनकोट, गणाई गंगोली निवासी राजेन्द्र सिंह कार्की से केबीसी में 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने के नाम पर 28 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी थी।


Fraud worth lakhs in the name of KBC वादी की तहरीर पर बेरीनाग थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। साथ ही मामले के खुलासा के लिये एक टीम का गठन किया गया। जांच में धोखाधड़ी में दो आरोपियों एसके अफरोज अली निवासी मिर्जा पटना, गुआल सिंह, केन्द्र पारा, ठाकुर पटना, उड़ीसा और अल्ताफ अली निवासी चतुरसिला खुंता, मयूरभंज, केन्द्र पारा, उड़ीसा के नाम सामने आये।


एसके अफरोज अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि अल्ताफ अली फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिश देती रही लेकिन वह पुलिस से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदलता रहा।

Trains Cancelled देश की लाइफ लाइन है रेलवे, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें रद्द, देखिये VIDEO


Fraud worth lakhs in the name of KBC आखिर आरोपी को बीती देर रात को ऋषिकेश, देहरादून से गिरफ्तार लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश करने के साथ ही जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU