Korba Big Breaking : कोरोबा में डीएमएफ फंड में करोड़ों का घोटाला
– सोलर हाई मास्क लाइट खरीदने में अफसरों ने किया करोड़ों का घपला
– 5 लाख रुपए का सोलर हाई मास्क लाइट 19 लाख रुपए में खरीदे
– कोरबा कलेक्टर संजीव झा के मोबाइल पर कॉल करने पर नहीं होता है रिसीव
Also read :Big Breaking Chhattisgarh : रायपुर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस
मनोज सिंह
रायपुर। राज्यभर में जिला खनिज मद में करोड़ों रुपए का एक के बाद एक घोटाला उजागर हो रहा है। अब कोरबा जिले में सोलर हाई मास्क लाइट की खरीदी में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है।
जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा में पांच करोड़ रुपए से अधिक राशि की सोलर हाई मास्क लाइट खरीदी में अफसरों ने सभी सरकारी नियमों को दरकिनार कर दिया है। सबसे अहम है, जिस जेम पोर्टल से खरीदी करने छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है,

उसी जेम पोर्टल से करोड़ों की सोलर लाइटें खरीदी गई हैं। यही नहीं, शासन ने प्रत्येक सोलर लाइट की कीमत ५ लाख २५ हजार निर्धारित किया है। इसके बाद भी अफसरों ने प्रत्येक सोलर लाइट को १८ से १९ लाख रुपए में खरीदी किया है, जबकि सोलर लाइटों की खरीदी के लिए क्रेडा को शासन की तरफ से अधिकृत किया गया है। इससे साफ है,
कोरबा के तात्कालिक कलेक्टर से लेकर तात्कालिक जिला पंचायत सीईओ समेत कई अफसरों इस करोड़ों के खेल में शामिल रहे हैं।

19 लाख 66 हजार में एक स्ट्रीट लाइट
जनधारा के पास मिले दस्तावेज के अनुसार कोरबा जिले के ग्राम पंचायत चोटिया में दो जगह, परला में दो जगह, बनिया में दो जगह, लमना में दो जगह, बंजारी में दो जगह, आगाटिकरा में दो जगह और हरदेवा ग्राम पंचायत में दो जगहों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने खरीदी की गई है।
प्रत्येक जगह के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट को १९ लाख ६६ हजार रुपए में खरीदा गया है। कुल 14 सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदने में जिला खनिज मद से २ करोड़ ७५ लाख २४ हजार रुपए खर्च किया गया है। इन लाइटों की खरीदी क्रेडा से करने के बजाए जेम पोर्टल से खरीदी की गई है।

सोलर लाइट की 18 लाख रुपए में खरीदी
दस्तावेज के मुताबिक हरदोवा, बनिया, पसान, आमाटिकरा, मडई और मानिकपुर ग्राम पंचायत में १२ जगहों पर सोलर हाई मास्क लाइट लगाने के लिए १८ लाख रुपए में सोलर लाइट खरीदा गया है।
12 जगहों पर लाइट लगाने में जिला खनिज मद से 2 करोड़ 16 लाख रुपए खर्च किया गया है, जबकि इस लाइट की कीमत ५ लाख २५ हजार रुपए शासन से निर्धारित है।
5 लाख 25 हजार रुपए दर तय
जानकारी के मुताबिक राज्य में सोलर हाई मास्ट का ९ मीटर और ९०० वॉट क्षमता का संयत्र लगाने की लागत ५ लाख २५ हजार रुपए शासन द्वारा तय किया गया है। सोलर हाई मास्क लाइइट को राज्य सरकार की संस्था क्रेडा खरीदा जाना निर्धारित है।

9 हजार करोड़ से अधिक का बजट
जानकारों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में साल 2015 में डीएमएफ योजना लागू होने के बाद से अब तक जिलों में करीब 9223 करोड़ रुपए का संग्रहण हुआ है। इस मद से कोरबा, जांजगीर चांपा, सुकमा समेत राज्यभर के आधा दर्जन से अधिक जिलों में सामान खरीदी में अफसरों ने जमकर घोटाला किया है।
कलेक्टर नहीं उठाते फोन, मैसेज का जवाब भी नहीं
डीएमएफ फंड से मानक के विपरीत करोड़ों रुपए की अनियमित्ता के संबंध में कोरबा कलेक्टर संजीव झा से बात करने कई बार उनके मोबाइल नंबर 9479052281और 9977407988 पर कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद उनके नंबर पर मैसेज भेजा गया है, लेकिन उन्होंने मैसेज का जवाब भी नहीं दिया