Kondagaon MLA Lata Usendi : माकड़ी में सरस्वती योजना के अंतर्गत बच्चों को मिली सायकल
Kondagaon MLA Lata Usendi : कोंडागांव। विधायक लता उसेंडी शुक्रवार को माकड़ी ब्लॉक के दौरे पर रही। इस दौरान माकड़ी के आत्मानंद स्कूल में विधायक लता उसेंडी ने सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत बच्चों को सायकल वितरित किया। इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल के लिए सायकल स्टैंड की मांग की, जिसे विधायक ने तुरंत स्वीकृति दे दी।
इस कार्यक्रम के दौरान, विधायक लता उसेंडी ने ग्राम इंगरा में 5.20 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण और उड़ीदगांव में 4 लाख की लागत से सांस्कृतिक भवन निर्माण का भूमि पूजन भी किया। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के निवासियों को सुविधा मिलेगी और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
Kondagaon MLA Lata Usendi : इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, चंदन साहू, अनिल अग्रवाल, बालकुंवर प्रधान, संजू पोयाम, मंजीत, दीपेंद्र नाग सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।