Kondagaon latest news : महिला बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषक माह, वजन त्यौहार औऱ मनाया साक्षरता दिवस…देखे VIDEO

 Kondagaon latest news :

Kondagaon latest news :  महिला बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषक माह, वजन त्यौहार औऱ मनाया साक्षरता दिवस 

 

Kondagaon latest news :  कोंडागांव !   कोण्डागांव जिले के बड़ेडोंगर में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय पोषक माह, वजन त्यौहार और साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में वजन त्यौहार से संबंधित जो 12 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चलेगी उसकी जानकारी के बारे में बताया गया।

 

उसी के साथ-साथ 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोषक माह के बारे भी सभी को बताया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षरता दिवस का आयोजन भी किया गया ।

 

New Delhi Breaking CG : बस्तर के नक्सल पीड़ितों के लिए उम्मीदों भरा था राष्ट्रपति भवन में आज का दिन…..पढ़िए पूरी खबर

Kondagaon latest news : साक्षरता दिवस के ऊपर भी सभी को बताया कि बेटियों को कैसे पढ़ना है कैसे शिक्षा देना है और उनको कैसे बचाना है और साक्षर कैसे बनाना है इस बारे में हम लोग विस्तृत चर्चा किए। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्रामीण महिलाएं, किशोरी बालिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

Related News