Kondagaon latest news : केशकाल घाट की समस्या को लेकर कांग्रेस ने तैयार की जनआंदोलन की रणनीति

Kondagaon latest news :

Kondagaon latest news : केशकाल घाट की समस्या को लेकर कांग्रेस ने तैयार की जनआंदोलन की रणनीति

Kondagaon latest news : कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बस्तर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क मार्ग केशकाल घाट की जर्जर स्थिति ने आम जनता को काफी परेशान कर रखा है। इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी अब इस मुद्दे पर सक्रियता बढ़ाने का निर्णय लिया है।

19 सितंबर को केशकाल के टाटामारी में कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में केशकाल घाट के जर्जर हालात और इसके कारण हो रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 सितंबर को एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पीसीसी उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन और जिलाध्यक्ष झूमुक लाल दीवान सहित कई प्रमुख नेता इस बैठक में मौजूद थे। सभी ने मिलकर जनआंदोलन की रणनीति तैयार की और जनता को जागरूक करने का संकल्प लिया।

Related News

Raipur Breaking : शराब घोटाले मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर गिरफ्तार….आइये देखे VIDEO

Kondagaon latest news :  कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यदि केशकाल घाट की स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो वे और अधिक सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से वे सरकार पर दबाव डालकर इस मुद्दे का समाधान करने की कोशिश करेंगे।

Related News