Kasdol Police : हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने वाले हत्यारों को आखिरकार कसडोल पुलिस ने पकड़ ही लिया

Kasdol Police :

Kasdol Police : हत्या को एक्सीडेंट का रूप देकर  पुलिस को चकमा देने का प्रयास, कसडोल पुलिस के आगे नहीं चल पाई चाल अब जेल में कटेगी दिन

 

Kasdol Police :

Kasdol Police :  बलौदाबाजार /कसडोल !   पुलिस ने हत्या कर एक्सीडेंट का रूप देने वाले हत्यारों को आखिरकार पकड़ लिया और जेल दाखिल कर दिया है .

मामला कसडोल थाना क्षेत्र के का है जहाँ 31 दिसंबर की रात्रि एक एक्सीडेंट की खबर आई थी जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई है बताया गया था घटना के तीन दिन बाद मृतक की पत्नी ने पति की मौत पर संदेह जताया और एक्सीडेंट नहीं होने वरन चार लोगों पर उसके पति की हत्या का संदेह जताया था !

Kasdol Police :  जिस पर कसडोल पुलिस ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा से मिले दिशा निर्देश के बाद जांच प्रारंभ किया । कसडोल थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि घटना इस प्रकार है दिनाक 01.01.2024 को सुचक अभेराम यादव थाना लवन ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31.12.2023 को इसका भाई गेदराम यादव ग्राम ठाकुरदिया गया था, जो एक्सीडेन्ट होकर गिरने सेे मौत हो गया, जिस पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया।

 

मर्ग जांच के दौरान दिनांक 04.01.2024 को मृतक के पत्नि मनीषा यादव ने शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि इसके पति गेंदराम यादव को ग्राम पुटपुरा निवासी रवि रजक, राजेन्द्र रजक, रोहित रजक व कमलेश साहु के द्वारा हत्या कर, उसे एक्सीडेन्ट बताकर रिपोर्ट किये है। जिसमे घटना के गवाहो से बारीकी से पुछताछ किया गया, तो गवाहो ने बताया कि मृतक गेदराम यादव व नोहरसिह तथा हेमराज ध्रुव को ग्राम पुटपुरा निवासी रवि रजक,राजेन्द्र रजक, रोहित रजक व कमलेश साहु के द्वारा एक राय होकर जान से मारने कि नियत से हाथ मुक्का व ईट से मारपीट किया हैं। मारपीट से आयी चोट के कारण मृत्यु होना बताया है।

 

पीएम रिपोर्ट मे डाक्टर द्वारा सिर, बदन मे चोट लगने से मृत्यु होना लेख किये है तथा रवि रजक, राजेन्द्र रजक, रोहित रजक व कमलेश साहु द्वारा उसके मृत्यु को एक्सीडेन्ट होने का रूप देकर घर वालो को एक्सीडेन्ट होना बताकर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराना तथा मोटरसाइकिल मे आरोपी सदर द्वारा एक्सीडेन्ट का निशान बनाना व साक्ष्य छुपाना पाया गया। सम्पुर्ण मर्ग जांच पर तथा शिकायत आवेदन की जांच पर अपराध सदर का घटित करना पाये जाने सेे मर्ग जांच पश्चात अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Bhatapara Latest News : एस्केलेटर का हाल भी यात्री ट्रेनों के जैसा, कभी चालू, तो कभी बंद , बुजुर्ग और दिव्यांग यात्री हो रहे परेशान

आरोपी कमलेश साहु को ग्राम पुटपुरा से तथा अन्य आरोपीगण (1) रवि रजक (2) राजेन्द्र रजक (3) रोहित रजक को जिला रायपुर से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयो के मेमारेण्डम के आधार पर 02 मोटर सायकल व 01 नग बोलेरो को जप्त किया गया है।आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है।जहां से अभी को जेल भेज दिया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU