Kasdol news today : शिक्षकों की कमी से जूझ रहा वनांचल स्थित ग्राम चरौदा का स्कूल

Kasdol news today :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Kasdol news today : 140 विद्यार्थी कर रहे हैं अध्ययन , वनांचल होने के कारण शिक्षक आना नहीं चाहते

 

Kasdol news today : कसडोल  / बलौदाबाजार ! जिला ,कसडोल विकासखंड के बारनवापारा अंचल के अंतिम छोर वनांचल क्षेत्र स्थित ग्राम चरौदा ( बल्दाकछार ) के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में कई वर्षों से सेटअप अनुसार शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है ! शिक्षकों की मांग को लेकर वनवासियों तथा स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक द्वारा अनेकों बार विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई पर आज तक शिक्षक की कमी दूर नहीं हुई जिससे वनांचल क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है !

 

वर्तमान में पूर्व माध्यमिक शाला में 2 शिक्षक पदस्थ है जबकि विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 140 है ! आश्रम शाला होने के कारण आसपास गांव के छात्र-छात्राएं भी यहां अध्ययन हेतु पहुंचते हैं ! विद्यार्थियों की दर्ज संख्या के अनुपात में शिक्षकों की कमी होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है !

छात्रा आंचल प्रधान एवं रेणुका ठाकुर ने बतलाया कि चरौदा स्कूल में एक प्रधान पाठक और एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई कर रहे हैं ! यदि इनमें से कोई ऑफिस या निजी कार्य हेतु अवकाश पर रहता है तो उस दौरान शाला में छुट्टी की स्थिति निर्मित हो जाती है और पूरा भार एक ही शिक्षक पर आ जाता है ! विद्यार्थियों ने प्रशासन से शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग किया है , ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी जारी रह सके !

सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र बारिक ने इस संबंध में बतलाया कि लगातार शासन प्रशासन से शिक्षकों को ले कर मांग कर रहे हैं ! फिर भी कोई सुध नहीं ले रहा है ! दो शिक्षकों के भरोसे के 140 विद्यार्थी हैं ! दो और शिक्षकों की नितांत आवश्यकता है , पिछले सत्र में डीएमएफ फंड की मदद से एक शिक्षक की व्यवस्था किया गया था !

Jawahar Navoday Vidyalay : शिक्षक के कमी की समस्या को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी भटकते रहे इधर से उधर

यदि इस वर्ष भी यह व्यवस्था की जाती है तो बच्चों को पढ़ाने में आसानी हो जाएगी ! उन्होंने यह भी बताया कि वनांचल क्षेत्र होने के कारण यहां कोई शिक्षक आना नहीं चाहते ! कुछ दिनों पूर्व 2 नए शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी परंतु उन्होंने यहां पदभार ही ग्रहण नहीं किया और अपना दूसरी जगह के लिए संशोधन करा लिया! उन्होंने शासन- प्रशासन से अतिशीघ्र ही 2 शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग किया है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU