Cg today news : कसडोल के बलार रोड में सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी

Cg today news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

Cg today news  कसडोल के बलार रोड में वार्ड नंबर 8 और 9 में सड़क पर बह रहा है नाली का गंदा पानी

 

 

Cg today news  कसडोल  !  बलौदाबाजार जिला कसडोल नगर पंचायत के बलार रोड वार्ड क्रमांक 8 और 9 में नाली की, पिछले कई वर्षों से एक बार भी सफाई नहीं की गई है जिसकी वजह से नाली का कीचड़ युक्त गंदा पानी अब सड़क में बह रहा है और सड़क में कीचड़ फैल रहा है ! बच्चे और राह चलने वाले आमजन / वार्डवासी परेशान हो रहे हैं और कई बार फिसलने से चोट भी लग रही है !
वार्ड वासियों ने बतलाया कि पिछले कई वर्षों से कभी इस नाली की सफाई नहीं हुई है ! इस कारण नाली जाम हो गई है और नाली का कीचड़ युक्त गंदा पानी अब सड़क पर बह रहा है ! जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है !

 

नगर पंचायत वालों की लापरवाही आखिरकर फिर सामने आई। नगर पंचायत कसडोल के बलार रोड वार्ड नंबर 8 और 9 में कई वर्षों से बारिश अधिक होने पर तालाब और बारिश का पानी नालियों के जाम होने व जगह-जगह से टूट-फूट जाने से यह पानी घर के अंदर भी जमा होने लगता है।

 

Kasdol news today : शिक्षकों की कमी से जूझ रहा वनांचल स्थित ग्राम चरौदा का स्कूल

 

बलार रोड के वार्ड क्रमांक 8 और 9 के लोगों के द्वारा इस विषय में कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक यहां नालियों की साफ-सफाई नहीं किया गया है और साथ ही जो पुराना नाली था उसे भी पनिका (मानिकपुरी) समाज का भवन और सरकारी डोम शेड बनाने के लिए बंद कर दिया गया है जिससे पूरा नाली का पानी रोड पर बह रहा है और यह पानी काफी दूर तक ऐसे ही बहता रहता हैं जो कि अब दुर्घटना की वजह भी बन रहा है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU