Kasdol CG news बड़े पैमाने पर रेत एवं रॉयल्टी की चोरी, विभाग ने दी सफाई

Kasdol CG news

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Kasdol CG news बगैर ढके रेत का परिवहन पर कार्यवाही नहीं,उठ रहे सवाल

Kasdol CG news कसडोल !  क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर खनिज संपदा की चोरी हो रही है! रेती एवं रॉयल्टी की चोरी को लेकर लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है!

Kasdol CG news 21 अक्टूबर 2022 को ग्राम बगार , बोरसी तथा बरबसपुर के कुछ ग्रामीणों ने हाईवा से रेती के परिवहन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रेती को बगैर ढके ले जाने से रेती उड़ती है , जो लोगों की आंखों में पढ़ती है !

Kasdol CG news साथ ही बरसात समाप्त होने के पूर्व से रेती का परिवहन होने के कारण सड़क भी खराब हो रही है ! लोग जिस वक्त नाराजगी जाहिर कर रहे थे उसी समय कुछ हाईवा रेती लेकर सामने आ ही गई , जिसकी शिकायत मोबाइल से तुरंत खनिज अधिकारी को दी गई ! खनिज अधिकारी ने नियमानुसार 15 अक्टूबर 2022 से अनुमति लेकर रेती का खनन एवं परिवहन करने की बात कही !

Kasdol CG news जेसीबी से खनन करने एवं रेती को बिना ढके ले जाने के संबंध में पूछने पर खनिज अधिकारी ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो जांच कर कार्यवाही करेंगे विदित हो कि रेती का खनन एवं निकासी की अनुमति प्राय: 1 नवंबर से मिलती रही है !

किन्तु इस वर्ष लगातार बारिश होने के बावजूद 15 अक्टूबर से रेत खनन व निकासी , परिवहन की अनुमति देने की बात कही जा रही है !

जबकि ग्रामीणों ने बताया कि रेत खनन व निकासी एवं परिवहन 15 अक्टूबर से पूर्व भी की जाती रही है ! तात्पर्य यह है कि रेती का परिवहन लगातार जारी है !

प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में है: आक्रोश

रेती का परिवहन कसडोल के प्रमुख मार्ग गायत्री चौक , तहसील कार्यालय , अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय , पुलिस थाना से होते हुए की जा रही है प्रतिदिन ! कसडोल में अनेक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद इस प्रकार के अवैध कार्यों पर रोक नहीं लगा पाना , प्रशासन मे बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की की नाकामी कही जा सकती है?

Kasdol CG news ग्रामीणों की की बहुत ज्यादा नाराजगी खनिज विभाग के अधिकारियों को लेकर है ! प्राय: खनिज विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ करके ही अवैध रेत का खनन एवं परिवहन किया जा सकता है क्योंकि सूचना देने के बावजूद बहाने बनाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है ! रेत खनन एवं परिवहन की अनुमति देने संबंधी , किसी भी प्रकार की लिखित सूचना , ग्राम पंचायतों को ना देने से रायल्टी की चोरी भी हो रही है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU