Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था ध्वस्त, अमलेश्वर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की हत्या

Chhattisgarh

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था ध्वस्त, अमलेश्वर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की हत्या

Chhattisgarh कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की गई हत्या के मामले में भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में आज प्रेस वार्ता कर कहा है कि सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है।

Chhattisgarh  विगत दिनों दुर्ग जिले के अम्लेश्वर नगर जो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है तथा राजधानी रायपुर से 4 किमी की दूरी पर है, यहां बीच बाजार में व्यस्ततम मार्ग पर दिनदहाड़े दोपहर 1 बजे अपराधिक तत्वों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठान समृद्धि ज्वेलर्स में घुसकर व्यवसायी सुरेंद्र सोनी की नृशंस हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया है, यह घटना दुर्ग जिले सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।

Chhattisgarh  सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में निरंतर ऐसी घटनाएं बढ़ती चली जा रही है, इससे यह स्पष्ट है की भूपेश बघेल सरकार कानून व्यवस्था बनाने में नाकाम है। उक्त घटना से सम्पूर्ण व्यापारी वर्ग आक्रोशित है , छत्तीसगढ़ में भयमुक्त होकर व्यापार करना मुश्किल हो गया है। भूपेश सरकार की विफलता और पुलिस प्रशासन की सतर्कता में कमी के चलते लगातार आम जनता और व्यापारियों पर अपराधिक हमले हो रहे है।

Chhattisgarh  पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने आगे कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का संज्ञान लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देकर कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु निवेदन किया जाएगा, ताकि छत्तीसगढ़ के व्यापारी बंधु एवं नागरिकगण भयमुक्त होकर कार्य कर सके।

Chhattisgarh उक्त प्रेसवार्ता के दौरान सुश्री लता उसेंडी ने विगत 2 दिनों से केशकाल घाट में लगे जाम को लेकर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों जब त्यौहार की सीजन में आमजन को अपने घर लौटना और अन्य कार्यों से आना जाना है तब केशकाल घाट में मुसाफिर जाम के कारण लगातार परेशान हो रहे हैं। इसका हल निकालने में प्रदेश सरकार नाकाम है।

प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, ओम प्रकाश टावरी, जितेंद्र सुराना, जसकेतु उसेंडी, कुलवंत चहल, बंटी नाग, विक्की रवानी, नागेश देवांगन, तिमिर प्रकाश, सनिल भंसाली एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU