कन्नड़ भाषा को लेकर विवादित बयान देने के मामले में साउथ सुपरस्टार कमल हासन को कर्नाटक हाईकोर्ट की सख्त फटकार झेलनी पड़ी। कोर्ट ने कहा— “आप चाहे कितने भी बड़े स्टार हों, लेकिन किसी की भावनाएं आहत करने का आपको कोई अधिकार नहीं है।”
क्या है पूरा मामला?
कमल हासन की आगामी फिल्म ‘ठगलाइफ’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि “कन्नड़ भाषा तमिल से ही निकली है।” इस बयान ने कर्नाटक में तूफान ला दिया, जिसके बाद हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई हुई।
हाईकोर्ट का सख्त रुख
न्यायमूर्ति एम. नागप्रसन्ना ने कमल हासन के बयान को “असंवेदनशील और विभाजनकारी” बताते हुए कहा—
“भाषा, जल और भूमि किसी भी समाज की पहचान होती है। देश का बंटवारा भी भाषाई आधार पर हुआ था।”
“क्या आप इतिहासकार हैं या भाषा विशेषज्ञ? अगर नहीं, तो ऐसा बयान देकर जनभावनाएं क्यों आहत कीं?”
“एक माफीनामा देकर आप मामला शांत कर सकते थे, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया।”