Kanker Latest News : कांकेर में करंट की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत
Kanker Latest News : कांकेर ! छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भंडारीपारा में शुक्रवार को एक वृद्ध महिला समेत दो महिलाओं की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि गिरधर यादव की वृद्ध मां कुमारी यादव घर के बाहर में करंट की चपेट में आ गई जिससे आज सुबह उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Kanker Latest News : वृद्ध महिला को अंतिम संस्कार करने दूध नदी की ओर ले जाने लगे। तभी शवयात्रा में शामिल लोगों को घर से सूचना दी गई कि मृत महिला की बहू मिलौतीन यादव उसी जगह पर करंट की चपेट में आ गई हैं।
इसके बाद कुछ लोगों ने मिलौतीन को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान मिलौतीन की मौत हो गयी। अन्य परिजन मृतक कुमारी यादव का नदी में अंतिम संस्कार कर वापस लौटे।
परिजनों ने बताया कि कुमारी बाई करंट लगने से मौत होने की जानकारी उन्हें नहीं थी अन्यथा पुलिस को सूचना देकर अंतिम संस्कार करते।
पुलिस ने मामले में संज्ञान ले लिया है और मिलौतीन बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।