:रामनारायण गौतम:
सक्ती – जिला कलार समाज द्वारा कल्चुरी वंश गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.
यह आयोजन 29 जून को बिलासपुर के सिम्स ऑडिटोरियम होगा. जिसमें कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि होंगे. आयोजन को लेकर नेतुर्री धाम भगवान सहस्त्र बाहु मंदिर में समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई.
कलार समाज के जिला अध्यक्ष गिरधर जायसवाल ने कहा कि बिलासपुर में आयोजित अलंकरण समारोह में सभी समाज के लोगों को शामिल होना है एवँ जो छात्र छात्राओं ने बारहवीं दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है इसकी सूचना समिति को दे एवँ छात्र छात्राओं को वहाँ पहुचना सुनिश्चित किया जाना हैं सकती परिक्षेत्र के अध्यक्ष शिव प्रसाद जायसवाल ने कहा कि समाज के प्रमुख लोगों को अपने साधनों से बिलासपुर पहुचना हैं जिला कलार समाज के समन्वयक मनोज जायसवाल सचिव विजय जायसवाल महामंत्री रामनाथ जायसवाल पूर्व अध्यक्ष लेखराम जायसवाल हिराधर जायसवाल रोहित जायसवाल रामाधार जायसवाल हेमलाल जायसवाल राजेश जायसवाल सुदे राम पुनि राम तोसेन्द्र अनिल जायसवाल सहित समाज के पदाधिकारियों की उपस्थित थे.