Jet trainer htt PM मोदी ने किया स्वदेशी जेट ट्रेनर एचटीटी-40 का अनावरण

Jet trainer htt

Jet trainer htt PM मोदी ने किया स्वदेशी जेट ट्रेनर एचटीटी-40 का अनावरण

Jet trainer htt गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में पांच दिवसीय रक्षा प्रदर्शनी ‘डेफएक्सपो 2022’ के उद्घाटन के बाद स्वदेशी जेट ट्रेनर एचटीटी-40 का अनावरण किया।

रक्षा प्रदर्शनी का यह बारहवां संस्करण है और इसका आयोजन ‘गौरव की ओर अग्रसर’ विषय पर किया जा रहा है।

Jet trainer htt इस प्रशिक्षण विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने डिजाइन तथा विकसित किया है। विमान अत्याधुनिक प्रणालियों से लैस है और इसके सभी फीचर पायलट के अनुकूल हैं। इसके 60 प्रतिशत से भी अधिक कलपुर्जे स्वदेशी हैं तथा इन्हें निजी क्षेत्र की भागीदारी से बनाया गया है। इस तरह यह विमान आत्मनिर्भर भारत का शानदार उदाहरण है।

इस विमान का इस्तेमाल उडान प्रशिक्षण , एरोबेटिक्स , इन्सट्रूमेंट उडान तथा रात्रि उडान प्रशिक्षण के लिए किया जायेगा। इससे भारतीय सेनाओं की प्राथमिक प्रशिक्षण जरूरतें पूरी होंगी। प्रशिक्षण विमान के सभी परीक्षण पूरे हो गये हैं और यह गर्म मौसम और बारिश की स्थिति तथा अन्य तकनीकी परीक्षणों की कसौटी पर खरा उतरा है।

Jet trainer htt मोदी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कहा , “यह पहली रक्षा प्रदर्शनी है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां अपने स्वदेशी रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शनी में 1,300 से ज्यादा कंपनी, एमएसएमई, अकादमिक, स्टार्ट-अप और अनुसंधान तथा विकास संगठन हिस्सा ले रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह रक्षा प्रदर्शनी विभिन्न देशों को रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी जहां वे शांति, विकास, स्थिरता और समृद्धि के लिए व्यापक संवाद कर सकते हैं।

Jet trainer htt प्रधानमंत्री ने कहा, “दुनिया की अपेक्षाएं भारत से बढ़ गई हैं और मैं वैश्विक समुदाय को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। इसलिए यह रक्षा प्रदर्शनी देश के प्रति वैश्विक विश्वास का एक प्रतीक भी है।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU