सौहार्द्रपूर्ण ढंग से विसर्जन रैली निकालने की अपील
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)। 12 अक्तूबर को माता दुर्गा की मूर्ति विसर्जन एवं दशहरा पर्व को लेकर शहर की यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को थाना परिसर में समस्त दुर्गा समिति के सदस्यों,विजयादशमी समिति के बीच बैठक आहूत की गई।
बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा सौहार्द्रपूर्ण ढंग से विसर्जन रैली निकालने कहा गया है। तीनों मुख्य मार्गो में ट्रैकों एवं बाहरी चारपहिया पिकअप वाहनों की आवाजाही 10:00 बजे से रात्रि 12:00 तक पूर्णता बंद रहेगी। सड़कों किनारे भीड़ को संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। समस्त दुर्गा उत्सव समिति से विसर्जन यात्रा के दौरान आतिशबाजी न करने को कहा गया है जिससे कि किसी प्रकार की घटना घटित ना हो सके। तीनों सड़कों पर दोपहिया वाहनों के आवागमन को लेकर रूट तैयार किया जाएगा। जिससे कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। डीजे को लेकर प्रशासन द्वारा तेज आवाज पर ना बजाय जाने कहा गया है। दोपहिया वाहन चालकों द्वारा फर्राटे से वाहन चलाए जाने एवं नशे की हालात में हुडदंगबाजी करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं विसर्जन स्थल पर समिति के सदस्यों से बच्चों पर ध्यान देने एवं अनजान व्यक्ति को तालाब नदियों से दूर रखने को कहा गया है। साथ ही लाइट की उचित व्यवस्था रखने की बात कही गई है। दशहरा पर्व को लेकर रात्रि 7:00 बजे से 12:00 तक पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी जाएगी। मुख्य तीनों मुख्य मार्गो में सड़कों से धूल की परेशानी को लेकर नगर पंचायत द्वारा विशेष रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा। उक्त शांति समिति की बैठक में तहसीलदार उमा सिंह,थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय, सीएमओ जावेद खान, अग्रवाल सभा अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल,विजयादशमी समिति अध्यक्ष सुनील गर्ग, हरगोविंद अग्रवाल,पवन अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,संजय लोहिया,अंकित बंसल,मधु अग्रवाल,मुन्ना शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा(मातु),मुकेश अग्रवाल,आयुष अग्रवाल,शिखर बंसल,दिपेश रोहिला,निशामुद्दीन खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।