दिपेश रोहिला
Jashpur Latest News : थाना कुनकुरी क्षेत्र ग्राम चरईडांड़ की घटना
Jashpur Latest News : जशपुर। 5 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई कि अपने बकरी को चरईडांड़ में खुले स्थान में चरने के लिये छोड़ा था, तभी उसके खेत में चर रहे बकरी को एक मोटर सायकल में सवार 2 व्यक्तियों ने अचानक खेत से चोरी करते हुये वाहन में लोड कर जशपुर की ओर भागने लगे, इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने थाना कुनकुरी को दिया।
Sanskar The Rising School : संस्कार स्कूल में दशहरा छुट्टी से पहले जलाई गई रावण
थाना कुनकुरी द्वारा तत्परतापूर्वक तत्काल कार्यवाही करते हुये बकरी चोरी कर भाग रहे दोनो व्यक्तियों का पीछा किया गया, इसी दौरान बकरी चोरी करने वाले हड़बड़ा कर चोरी का बकरी एवं मोटर सायकल को नाला में छोड़कर पैदल भाग रहे जिन्हें पीछाकर, मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.के. 1966 को जप्त करते हुये उन्हें अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
Jashpur Latest News : पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त बकरी को चरईडांड़ के खेत में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों का कृत्य भा.न्या.सं. की धारा 303(2), 3(5) का अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्र.आर. अलिका पैंकरा, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. नंदलाल इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।