Janjgir-Champa News : करंट लगने से 3 युवक झुलसे

3 youths burnt due to electric shock in Janjgir-Champa

एक की मौत, दो घायलों का चल रहा इलाज

जांजगीर-चांपा। जिले के सदर बाजार में 11 केवी करंट की चपेट में आने से 3 युवक गंभीर रूप से झुलस गए। एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। अग्रवाल मोबाइल शॉप के ऊपर होर्डिंग बोर्ड लगाने के दौरान हादसा हुआ है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम करीब 5 बजे सदर बाजार में अग्रवाल मोबाइल दुकान के ऊपर लगे होर्डिंग बोर्ड में फ्लैक्स लगाने के लिए युवक ऊपर चढ़े थे। दुकान के ऊपर से 11 केवी बिजली तार गुजरी है। इस दौरान तेज हवा चलने से तार झूलने लगा।

करंट लगने से तीनों नीचे गिर गए
जिससे तीन युवक आशु कुमार (22), रमाकांत पटेल (23), इब्रार खान (22) करंट की चपेट में आ गए। बेहोशी हालत में जमीन पर गिर पड़े। जिन्हें आस-पास के लोगों ने देखा और तीनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए एनकेएच अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद आशु कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रमाकांत पटेल और इब्रार खान का इलाज जारी है।

भठगांव का रहने वाला था युवक
घटना की जानकारी चांपा पुलिस को मिलने पर अस्पताल पहुंची। मृतक आशु कुमार भठगांव का रहने वाला है। चांपा में अपने रिश्तेदार के घर रहकर काम करता था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।