Janjgir-Champa अवैध खनन और खनिज परिवहन को लेकर वाहनों पर बड़ी कार्यवाही

Janjgir-Champa

Janjgir-Champa अवैध खनन व परिवहन के मामले में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई जारी

 

 

Janjgir-Champa जांजगीर-चांपा 25 नवम्बर शनिवार को कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा आज जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों का सघन जाँच किया गया। इसी क्रम में अवैध रेत, गिट्टी परिवहन करते पाए जाने पर वाहनो को जप्त कर सुपुर्दगी की कार्रवाई किया गया है।

इसके तहत आज तहसील पामगढ़ में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, टी आई पामगढ़ के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही कर 3 हाइवा, और 4 ट्रैक्टर अवैध गौण खनिज परिवहन करते हुए जब्ती कर थाने में सुपुर्दगी की कार्रवाई किया गया।

 

Janjgir-Champa  इसी प्रकार चाँपा अनुविभाग में कुल 15 ट्रेक्टर पर अवैध रूप से खनन और रेत परिवहन में कार्रवाई की गई। जिसमें चाँपा तहसील में 4, सारागांव तहसील में 4 एवं बम्हनीडीह में 7 ट्रेक्टर पर अवैध रूप से खनन और रेत परिवहन में कार्रवाई की गई तथा संबंधित थानों में सुपुर्दगी की कार्रवाई किया गया है।

Sports and Youth Welfare Department विकासखण्ड स्तरीय बालिका महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन

 

जांजगीर अनुविभाग अंतर्गत अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर 4 ट्रैक्टर जप्त कर थाना नवागढ़ को सुपुर्द किया गया। अकलतरा अनुविभाग अंतर्गत अवैध रेत/गिट्टी परिवहन करते पाए जाने पर 2 ट्रेलर एवं 5 हाइवा जप्त कर थाना अकलतरा की सुपुर्दगी में दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU