wonders of science छात्र छात्राओं के अंदर छुपी कलाकार को तराशने का काम, देखिये VIDEO

wonders of science

wonders of science शिक्षा के साथ वेस्ट पदार्थों से सजावटी सामान बनाना सीख रहे विद्यार्थी आज हुआ प्रदर्शन

 

 

wonders of science बलौदाबाजार !   जिले में शिक्षा के साथ ही साथ छात्र छात्राओं को उनके अंदर छुपी विभिन्न प्रकार की कलाकारियो को तराशने का काम किया जा रहा है। विज्ञान के साथ ही साथ नैतिक शिक्षा दी जा रही है इसके अलावा घर के वेस्ट पदार्थों को सहेज कैसे आकर्षक बनाया जा सकता है और घर को सजा परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सकता है इसकी शिक्षा दी जा रही जिसको लेकर आज गुरूकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया !

 

wonders of science जिसमें बच्चों द्वारा वेस्ट पदार्थों से बनाये गये सजावटी सामानों को प्रदर्शित किया गया इसके साथ ही विज्ञान के चमत्कार व आने वाले भविष्य में बढ़ते पर्यावरण प्रदुषण के साथ ही सुरक्षित व सुव्यवस्थित यातायात, बचत बैंक, परिवार के लिए बीमा का कितना बड़ा योगदान हो सकता है जिसको प्रदर्शित किया गया।

 

wonders of science इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ पालक भी देखने पहुंचे और बच्चों की प्रतिभा को सराहा। विघालय की प्राचार्य श्रीमती वंदना तिवारी ने बताया कि विघालय में एक दिन शनिवार को हमलोग विशेष क्लास चलाकर बच्चों को वेस्ट पदार्थों से कैसे सजावटी सामान बनाया जा सकता है इसको सीखाते है इससे दो फायदे हैं बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा तो निखरती ही है वेस्ट पदार्थों का उपयोग होता है जिससे बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में मदद मिलती है।

Janjgir-Champa अवैध खनन और खनिज परिवहन को लेकर वाहनों पर बड़ी कार्यवाही

 

उन्ही सब चीजों को जिनको छात्र छात्राओं ने बनाया है प्रदर्शित किया गया है इसके साथ ही विज्ञान के चमत्कार से संबंधित माडलों का प्रदर्शन किया गया है जिसे पालक काफी सराह रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU