Janaadhikaar padayaatra दूसरा दिवस : राजमहल से निकलने वाला जनाधिकार पदयात्रा पहुंचा जुड़गा

Janaadhikaar padayaatra

Janaadhikaar padayaatra दूसरा दिवस : राजमहल से निकलने वाला जनाधिकार पदयात्रा पहुंचा जुड़गा

Janaadhikaar padayaatra सक्ती ! राजमहल से निकलने वाला पदयात्रा मसनियाकला मसनिया खुर्द जोंगरा होते हुए जुड़गा पहुंचा जहां रात्रि का समय होते हुए भी भारी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित हो कर स्वागत किया गली गली में फूल माला और नारियल लेकर स्वागत के लिए उपस्थित रहे एंव जनाधिकार पदयात्रा में शामिल होकर पदयात्रा की जहां पंडित देवेन्द्र नाथ अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में कहा की क्षेत्र में राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह के कार्यकाल में कर्मचारियों एंव अधिकारीयों पर जो दबाव था वो आज हल्का हो गया है ख़तम हो गया है और यह दबाव राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में वह दबाव पुनः निर्मित हो क्षेत्र की जनता का काम आसानी से हो सके उनकी परेशानियां समाप्त हो इसलिए यह पदयात्रा निकाली गई है क्षेत्र की जनता राजा धर्मेंद्र सिंह में राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह की अक्स देखना चाहती है ।

Janaadhikaar padayaatra राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जुड़गा हमारा पुराना गांव रहा है आपका और महल का रिश्ता पुराना है और आज भी कायम है आप सबका जो स्नेह मिला आपका भावनात्मक लगाव जो महल के प्रति है उसका मैं आदर करता हूं !

आप सभी ने जो घर घर से रात को निकलकर अभूतपूर्व स्वागत किया उसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं एंव आपसे वादा करता हूं कि आप सभी के सुख दुख में आपके साथ रह कर पुराने रिश्ते को हमेशा बरकरार रखूंगा और यह पदयात्रा पुरे सक्ती विधानसभा में जारी रहेगी !

Janaadhikaar padayaatra मैं आप सब के बीच पैदल चलकर आया हूं और अपने क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं ताकि मुझे जमीनी स्तर की समस्याओं का पता चले और हम सब मिलकर उन सभी समस्याओं का निराकरण निकालें जो क्षेत्र में व्याप्त है एंव जनता जिससे परेशान हैं !

पदयात्रा में प्रमुख रुप से सुनील शुक्ला अशोक थवाईत इंद्र कुमार गवेल बोधसाय चन्द्रा रति सिदार पुष्पेन्द्र चन्द्रा जगदीश जायसवाल गणपत पटेल,मुकेश तिवारी कुशल पटेल बाबूलाल सुथार केशव पटेल मनेश्वर जयसवाल पूरन जयसवाल गोंविद पटेल एंव अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU