एक के बाद एक कई सिलेंडरों में विस्फोट, गैस भरते समय लगी आग, 4 की मौत

gas cylinder

एक के बाद एक कई सिलेंडरों में विस्फोट, गैस भरते समय लगी आग, 4 की मौत

Explosion in several cylinders one after another, fire started while filling gas, 4 killed

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. माता का थान थाना क्षेत्र में स्थित मगरा पुंजला इलाके में आज दोपहर एक मकान में एक के बाद एक कई जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी. यह धमाके इतने जोरदार थे कि जिस मकान में यह धमाके हुए, उसके आसपास के घरों में कंपन पैदा हो गई. मानों जैसे भूकंप आया हो. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, मगरा पुंजला इलाके में अवैध गैस रिफलिंग का काम करने वाले एक शख्स के मकान में एक gas cylinder में अचानक आग लग गई थी. इसके बाद गैस सिलेंडर अचानक से फट गया. धमाके के बाद एक के बाद एक करीब चार से छह gas cylinder फटने की बात सामने आ रही है. इस हादसे के दौरान घर में एक ही परिवार के 20 लोग मौजूद थे, जिनमें से चार लोगों की दुखद मौत हो गई, वहीं 16 घायल हुए हैं.
अस्पताल पहुंचकर डीएम ने जाना घायलों का हाल

सभी 16 घायलों का जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज जारी है. सूत्रों की मानें तो घायलों में भी अधिकांश 80 फिसदी जले हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को घायलों के इलाज को लेकर विशेष निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि मगरा पुंजला क्षेत्र के कीर्ती नगर निवासी भोमाराम के घर जब हादसा हुआ तो इस दौरान भोमाराम सहित उनके तीन भाइयों के परिवार के लोग घर में मौजूद थे, जो इस हादसे का शिकार हो गए. घटना के बाद इस घर से करीब चार दर्जन गैस सिलेंडर निकाले गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन लोगों को यह नहीं जानकारी थी कि घर के अंदर अवैध gas cylinder रिफलिंग का काम होता है. आज जब धमाके के बाद घर से गैस सिलेंडर मिले तो वह लोग जान पाए. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायलों में कई की हालत काफी गंभीर है. पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस-प्रशासन ने भी घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने में काफी मदद की.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU