जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के माहौर तहसील के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने बड़ा कहर बरपाया।
इस हादसे में एक घर मलबे में दब गया, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा सुबह-सुबह उस समय हुआ जब ढलान पर स्थित मकान अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गया।
सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। सभी शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। प्रशासन ने पहाड़ी व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने और भारी बारिश के दौरान संवेदनशील ढांचों से दूर रहने की अपील की है।
वहीं, माहौर तहसील के ही कराड़ा गांव में बीती रात बादल फटने की एक और दुखद घटना घटी। इस हादसे में नजीर अहमद, उनकी पत्नी वजीरा बेगम और उनके पांच बच्चों की मौत हो गई। जेकेएनसी के विधायक खुर्शीद अहमद ने बताया कि इलाके में पहले कभी इतनी भारी बारिश नहीं देखी गई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह घटनास्थल से सभी शव बरामद किए।