Jammu and Kashmir: रियासी में भूस्खलन और बादल फटने से 7 की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी


सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। सभी शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। प्रशासन ने पहाड़ी व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने और भारी बारिश के दौरान संवेदनशील ढांचों से दूर रहने की अपील की है।

वहीं, माहौर तहसील के ही कराड़ा गांव में बीती रात बादल फटने की एक और दुखद घटना घटी। इस हादसे में नजीर अहमद, उनकी पत्नी वजीरा बेगम और उनके पांच बच्चों की मौत हो गई। जेकेएनसी के विधायक खुर्शीद अहमद ने बताया कि इलाके में पहले कभी इतनी भारी बारिश नहीं देखी गई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह घटनास्थल से सभी शव बरामद किए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *