:रमेश गुप्ता:
भिलाई : विचाराधीन कैदी के भाई को जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपये की उगाही किये जाने का मामला सामने आया है. सुपेला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल में बंद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मामले की मुख्य बातें:
– मुख्य आरोपी रवि विठ्ठल, जो हत्या के मामले में 7 साल से जेल में है, ने जेल से ही फोन कर धमकी देकर 7.95 लाख रुपये वसूल लिए
– पीड़ित के भाई को जेल में ही नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी
– आरोपी ने अपने साथियों के माध्यम से नकद और ऑनलाइन भुगतान लिए
– पुलिस ने पहले ही 3 सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था
– मुख्य आरोपी को राजनांदगांव जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया

धमकी और उगाही का तरीका:
रवि विठ्ठल ने जेल से फोन कर पीड़ित को कॉन्फ्रेंस कॉल में लेकर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उसके भाई को जेल में ही “खत्म” कर दिया जाएगा। आरोपी ने:
– 5 लाख रुपये नकद
– 2.95 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
– 22,800 रुपये की सोने की चेन और लॉकेट
वसूल किए थे।
पुलिस की कार्रवाई:
थाना सुपेला ने इस मामले में:
– अपराध क्रमांक 1044/2024 दर्ज किया
– धारा 384 (जबरन वसूली), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 भादवि लगाई
– मुख्य आरोपी को राजनांदगांव जेल से गिरफ्तार किया
– पहले ही 3 सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था
कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय यादव, उनि मनीष वाजपेयी, सउनि राजेश तिवारी, प्र.आर. अमर सिंह का विशेष योगदान रहा.