(Jagdalpur News Today) बाढ़ आपदा से बचाव के लिए महादेव घाट में किया गया मॉक ड्रिल

(Jagdalpur News Today)

(Jagdalpur News Today) आपदा से बचाव के लिए महादेव घाट में किया गया मॉक ड्रिल

(Jagdalpur News Today) जगदलपुर !   बाढ़ आपदा के दौरान लोगों के बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और नगर सेना बल के जवानों द्वारा महादेव घाट में संयुक्त रूप से अभ्यास किया गया।

(Jagdalpur News Today) इस दौरान बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने, नाव पलटने की घटना में लोगों को बचाने, कामचलाउ तौर पर घरेलू अनुपयोगी सामग्री से तैयार तैराकी उपकरण से लेकर आधुनिक रिमोट संचालित लाइफबॉय एवं गोताखोरी के माध्यम से लोगों के जीवन को बचाने का अभ्यास किया गया।

 इसके साथ ही लोगों को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर देने की सही विधि भी बताई गई।
इस दौरान एनडीआरएफ के टीम अधिकारी,नगर सेनानी श्री एसके मार्बल सहित नगर सेना और  एनडीआरएफ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU