Jagdalpur latest news : जगदलपुर में सड़कों पर उतरा आदिवासी समाज, हाशिए पर समुदायों के मजबूत प्रतिनिधित्व 

Jagdalpur latest news

Jagdalpur latest news :  जगदलपुर में सड़कों पर उतरा आदिवासी समाज, हाशिए पर समुदायों के मजबूत प्रतिनिधित्व 

Jagdalpur latest news :  जगदलपुर !   दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया । यह बंद हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और की मांग को लेकर बुलाया गया ।

‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी अर्गिनाइजेशन्स ने मांगों की एक सूची भी जारी की गई । इसमें सबसे अहम अनुसूचित जनजातियों एससी अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याग और समानता की माग हैं।

Related News

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सुबह से ही आदिवासी समाज भारत बंद को सफल बनाने के सड़कों पर दिखाई दिए। इस बंद के दौरान किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को गई।

वहीं, आदिवासी समाज के लोग सुबह से ही हाथ में बोर्ड लेकर सड़कों पर दिखाई दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग में सुबह से ही आदिवासी समाज के लोग दिखाई दिए जहां रायपुर से आने वाली वाहनों को आसना के पास ही रोक दिया गया।

इसके अलावा कुछ वाहनों को नया पुल से पहले रोक दिया गया। वाहनों के इस तरह से रोके जाने से सड़‌कों पर जाम की स्थिति बन गई। बस्तर बंद से एक ओर जहां लोगों को परेशानी हुई, वही इस बंद के दौरान ऑटो चालक के द्वारा सवारियों से मनमाना किराया भी लिया गया।

मेडिकल कालेज हॉस्पिट हॉस्पिटल तक जाने का किराया भी 40 रुपये से अधिक का लिया गया। छतीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ ने आज उस्चतम न्यायालय के द्वारा जारी आरक्षण सगीकरण के आदेश के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका छत्तीसगढ़ में मिलाजुला असर देखा गया ।

छत्तीसगढ़ चेबा ऑफ कॉमर्स ने समर्थन नहीं किया है। बस्तर संभाग के जगदलपुर सहित बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा एवं कोण्डागांव जिले में भारत बंद का असर देखने को मिला ।

Public Problem Solving Camp : जनसमस्या निवारण शिविर असकला में 111 हितग्राहियों को 2.28 करोड़ का मुआवजा वितरण….पढ़े पूरी खबर

Jagdalpur latest news :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रागपुर में भारत बंद का असर नहीं दिख रहा है। वहीं आरक्षण के मुद्दे पर सर्व आदिवासी समाज के आव्हान पर भारत बंद का बस्तर में व्यापक प्रभाव दिख । बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के समर्थन से व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहा ।

Related News