Jagdalpur Crime अपराध पर लगाम लगाने हेतु वारंटियों की धरपकड़ पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही, Video

Jagdalpur Crime

Jagdalpur Crime अपराध पर लगाम लगाने हेतु वारंटियों की धरपकड़ पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

Jagdalpur Crime जगदलपुर ! उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में बस्तर जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कई वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटीयों पर विशेष अभियान चलाया गया है।

जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

Jagdalpur Crime बस्तर जिला के ऐसे अपराधी जो अपराध कारित कर, लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिस पर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। ऐसे फरार स्थायी वारंटीयो पर विशेष अभियान के तहत् धरपकड़ कार्यवाही किया गया है। जिसके अन्तर्गत बस्तर जिला के थाना बोधघाट-19, थाना परपा-07, थाना नगरनार-05, थाना कोतवाली-03, थाना बस्तर-03 एवं थाना लोहण्डीगुडा-02, कुल 39 वारंटीयों को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। इस तरह एक सप्ताह में कुल 90 स्थाई वारंटी तामिल किया गया है|

Jagdalpur Crime महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी एसडीओपी घनश्याम कामड़े, ऐश्वर्या चंद्राकर उप0 पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन)- आशीष नेताम निरीक्षक – एमन साहू,लालजी सिन्हा,धनंजय सिन्हा,किशोर केंवट,बुधराम नाग,लीलाधर राठौर,तामेश्वर चैहान उपनिरी0- प्रमोद ठाकुर, सहा0निरी0- लंबोदर कश्यप,नरहरि वैष्णव, विनायक ठाकुर, सतीश यादव, दिलीप ठाकुर, लक्ष्मीनारायण धु्रव, सतीश यदुराज, सुभाष सिंह प्रआर0- नकुल कश्यप, उमेश चंदेल, लवन पानीग्राही, पवन श्रीवास्तव,सुनील मनहर,नरेन्द्र नारायण प्रभाकर, खेदुराम मौर्य, पिलेश्वर साहू आरक्षक – प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर, रवि सरदार, भुपेन्द्र नेताम, यशवंत नरेटी, प्रेम वर्मा एवं मआर0, सुनीता सिंह, ललीता तारम एवं रीना शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU