CG News: ईश्वर पटेल के नेतृत्व में 300 से अधिक लोगों ने थामा भाजपा का दामन…

BJP campaign

CG News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विशाल आमसभा का आयोजन अभनपुर-ग्राम पिपरौद में किया गया था, जिसमें प्रमुख नेता विष्णु देव साय, लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, विधायक इंद्र कुमार साहू, और भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इस सभा में मरार पटेल समाज के जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल और अभनपुर राज के सचिव धर्मेन्द्र पटेल के नेतृत्व में मरार पटेल समाज के पदाधिकारी एवं करीब 300 सामाजिक जनों ने भाजपा का समर्थन किया।

ईश्वर पटेल ने समर्थन के संदेश के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की प्रशंसा की और उनके नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के कई योजनाओं से गरीब जनता को सशक्त और मजबूत किया जा रहा है, जैसे कि पक्का मकान पाने की योजना, फ्री स्वास्थ्य बीमा तक पांच लाख रुपये तक, युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं, और महतारी वंदन योजना। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है और लोग मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहे हैं।

Manipur Violence: देर रात कुकी उग्रवादियों का CRPF बटालियन पर हमला…

विधायक इंद्र कुमार साहू ने भी भाजपा की योजनाओं की सराहना की और उनके प्रभाव से समाज में बदलाव लाने की बात की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पुनः चुनाव जीतकर 400 सीटों का लक्ष्य पूरा करेगी।

मरार पटेल समाज के पदाधिकारी कन्हैया पटेल, नेतराम पटेल, भारत पटेल, डॉ. मधुसूदन पटेल, डॉ. कोमल पटेल, दुर्गेश पटेल, राधेश्याम पटेल, रामूराम पटेल, गिरीश पटेल, नंदकुमार पटेल, संतोष पटेल, पंचूराम पटेल, देमन पटेल, तातु राम पटेल, व्यासनाराण पटेल, कमलेश पटेल, दशरथ पटेल, बलवंत पटेल, जगन्नाथ पटेल, दुष्यंत पटेल, नेतुराम पटेल, दौलत पटेल, ज्ञानेंद्र पटेल, नंदकुमार पटेल, टेकराम पटेल, बुधारू पटेल, गीतू पटेल, ओम प्रकाश पटेल, खेमराज पटेल, राधेश्याम पटेल, धनेश्वर पटेल, श्रवण पटेल, योगेंद्र पटेल, यशवंत पटेल

, सुजीत पटेल, भारत पटेल, विजय पटेल, गोपेश्वर पटेल, सुखेंद्र पटेल, सत्य प्रकाश पटेल, नारायण पटेल, गवारू पटेल, खगेश पटेल, तीरथ पटेल, खेलन पटेल, सीताराम पटेल, ईश्वर पटेल, गंगाराम पटेल, राजेंद्र पटेल, राजेश पटेल जैसे विभिन्न नेताओं ने भी समर्थन दिया।

इस आमसभा के माध्यम से मरार समाज के पदाधिकारी और सामाजिक जनों ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने भाजपा की योजनाओं के प्रति आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को समर्थन दिया और समाज के लिए उसकी जिम्मेदारी साझा करने की बात की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU