Bhanupratappur Press Conference : लौह अयस्क क्षेत्र केवल जनप्रतिनिधियों के लिए बना हुआ कमीशन का जरिया 

Bhanupratappur Press Conference :

Bhanupratappur Press Conference : प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधायक मंडावी से दुग्गा ने माँगा इस्तीफा

Bhanupratappur Press Conference :
Bhanupratappur Press Conference : लौह अयस्क क्षेत्र केवल जनप्रतिनिधियों के लिए बना हुआ कमीशन का जरिया

Bhanupratappur Press Conference : भानुप्रतापपुर। प्रदेश कांग्रेस सरकार केवल झूठ व लूट की राजनीति कर रही है। चुनावी वादे में स्थानीय विधायक मनोज सिंह मंडावी ने कहा था कि प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो सर्व प्रथम भानुप्रतापपुर को जिला बनाये जाएंगे, लेकिन आज चार साल बीत गई है आज पर्यन्त तक भानुप्रतापपुर को जिला नही बनाया गया।

Bhanupratappur Press Conference : नैतिकता के आधार पर विधायक मंडावी को अपने इस्तीफा दे देना चाहिए। उक्त बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व विधायक देव लाल दुग्गा ने कही।

Bhanupratappur Press Conference : उन्होंने ने आगे कहा कि भानुप्रतापपुर को जिला बनाने के लिए हरवर्ग के लोग धरना प्रदर्शन किए उन्हें उम्मीद थी कि 15 अगस्त को प्रदेश सरकार भानुप्रतापपुर को जिला बनाने की घोषणा करेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है।

Bhanupratappur Press Conference : कांग्रेस सरकार पिछले विधानसभा चुनाव में 36 घोषणा कर जीत दर्ज कर ली लेकिन आज तक एक भी वायदे को पूरा नही किया गया।

बेरोजगारो को 25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा, पर चार साल में एक को भी नही मिला, प्रदेश में पूर्णत शराबबंदी करने, व समिति द्वारा आज तक कोई रिपोर्ट नही दिया गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

किसान घोषणा पत्र में भी किसानों को छला गया, न्याय योजना नही बल्कि अन्याय योजना है। अधिकारी- कर्मचारी के भत्ता, व नियमित करने की मांग भी पूरी नही किया गया।

Bhanupratappur Press Conference : पेसा कानून के संबंध में उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पेसा कानून लागू है, लेकिन आज भी पंचायतो को केवल प्रस्ताव बनाए जाने तक ही सीमित कर रख दिया है !

अंतिम निर्णय फैसला का अधिकार कलेक्टर के पास है, जो पूर्णतः गलत है। लौह अयस्क क्षेत्र केवल जनप्रतिनिधियों के लिए कमीशन का जरिया बना हुआ है।

Bhanupratappur Press Conference : उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के नीति रीति व झूठ-लूट के वादे को लेकर बुत, शक्ति केंद्र मंडल स्तर के माध्यम से जन जन को अवगत कराएं जाएंगे,
केन्द्र के मोदी सरकार 15 अगस्त को देश से भ्रष्टाचार व परिवारवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है।

नेशनल हेराल्ड जांच व अन्य राज्यो में भ्रष्टाचार मुद्दे पर भी कहे। इस अवसर पर बुधनु पटेल मंडल अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम सिंह चौहान, छत्र प्रताप दुग्गा उपस्थित रहे।

Dharamjaygarh News : आज धूमधाम से मनाया जायेगा नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU